Hindi

बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को बांटी 50 हजार किलो मिठाई

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों को स्वीट सरप्राइज़ दिया. मुकेश ने मुंबई पुलिस अधिकारियों को 50,000 मिठाई के डिब्बे बांटे हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी रचाएंगे. श्लोका, मोना और रसेल मेहता की बेटी हैं. शादी की तैयारियां और सेलिब्रेशन जोरों पर है.

https://www.instagram.com/p/Buvo4AfDlDw/

 

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में इन डब्बों को पहुंचाया गया है. एक पुलिसवाले ने बताया, “मुझे ये डिब्बा पुलिस स्टेशन से मिला था और ये भी कहा गया कि ये अंबानी परिवार के पास से आया है क्योंकि उनके बेटे की शादी है. इन स्वीट बॉक्सेस पर शुभकामनाओं की उम्मीद करते हुए पूरे अंबानी परिवार का नाम लिखा हुआ था जिसमें मुकेश, नीता, आकाश और अनंत का नाम शामिल था.

https://www.instagram.com/p/BurGUZ2DKGz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

 

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के आधिकारिक वेडिंग कार्ड के हिसाब से तीन दिनों का वेडिंग सेलेब्रेशन 9 मार्च से शुरु हो जाएगा. 9 मार्च को 3.30 बजे मंगल बारात होगी जिसके बाद 6.30 बजे डिनर का इंतजाम होगा और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा. 10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स(मंगल पर्व) शुरु होगा और एक बार फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button