Hindi

अंबानी परिवार में बहू आने से पहले ही हो जाएगी बेटी ईशा की विदाई, दुनिया के इस सबसे खूबसूरत शहर में होगी शादी

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी । कुछ समय पहले ही ईशा की सगाई पीरागल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद से हुई थी । आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर मंदिर में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था .

सगाई की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. खबर है कि ये सगाई इटली में ग्रैंड लेवल पर होगी. सगाई के बाद शादी से पहले की रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी और संगीत उदयपुर में किया जाएगा. इसका फैसला अंबानी और पीरामल परिवार ने मिलकर लिया है.

उदयपुर अपनी खूबसूरती और रजवाड़ों की शानो-शौकत के लिए जाना जाता है. इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां भी शिरकत कर सकती हैं. अभी लोकेशन फाइनल नहीं हो पाई है. वहीं शादी मुंबई से ही होगी। शादी की तारीख 12 दिसंबर तय की गई है.

ईशा की शादी के बाद नीता अंबानी घर में बहू लाने की तैयारी करेंगी. बता दें कि आकाश की सगाई 30 जून को हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ हुई थी. जश्न में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी । शादी मार्च में होने की खबर है.

रिश्ता तय होने की पार्टी अंबानी के घर एंटीलिया में रखी गई थी. अब ईशा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । खबर है कि ईशा और आनंद की सगाई 21 सितंबर को इटली में होगी  डीएनए की खबर के मुताबिक, अंबानी के बेटे आकाश से पहले ईशा की शादी होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button