Hindi

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी के बाद 450 करोड़ का यह बंगला होगा उनका आशियाना !

इटली की लेक कोमो के किनारे सगाई करने वाली बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अगले महीने मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है.

ऐसे में खबर है कि शादी के बाद ईशा और आनंद मुंबई के एक पॉश सी-फेसिंग बंगले में शिफ्ट होने जा रहे हैं. शादी के बाद यह नया जोड़ा मुंबई की प्रसिद्ध गुलाटी बिल्‍डिंग में रहने वाला है. आपको बता दें की ‘गुलाटी’ बिल्‍डिंग को 450 करोड़ में ख़रीदा गया है.

इन दोनों की शादी मुंबई में होगी, वहीं अंबानी और पीरामल परिवार शादी से ठीक पहले प्रीवेडिंग फंक्‍शन उदयपुर में करेगा. यहां स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को शामिल करने के लिए कलाकारों और शिल्पकारों के साथ कई कार्यक्रम होंगे. इंडिया टुडे की खबर के अनुसार मुंबई के वर्ली स्थित इस बिल्डिंग की नीलामी 2012 में हुई थी और पीरामलों ने इस उस समय 450 करोड़ की भारीभरकम रकम में खरीदा था.

ऐसे में खबर है कि स्‍वाती और अजय पीरामल इस इमारत को आनंद और ईशा को शादी के तोहफे के रूप में देने जा रहे हैं. बीएमसी ने इसी साल सितंबर में इस प्रॉपर्टी को सारी क्‍लीयरेंस दे दी है और अब पीरामलों को इस बिल्डिंग पर कब्‍जा करने का अधिकार दे दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button