मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलने के बाद सस्ते किये फ़िल्मों के टिकट, जीएसटी काउंसिल ने घटाईं दरें
फ़िल्मों के शौक़ीनों के लिए बेहतरीन ख़बर है। सिनेमा टिकटों पर लगने वाले जीएसटी की दरें घटा दी गयी हैं, जिसके बाद दर्शकों को फ़िल्म टिकट ख़रीदने के लिए कम रकम देनी होगी।.
Finance Minister Arun Jaitley on the decisions taken in GST Council meet: Movie tickets up to Rs 100 brought down to 12% and above Rs 100 has been brought down to 18% from 28% pic.twitter.com/BpOmhTj7Kj
— ANI (@ANI) December 22, 2018
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिये गये हैं, जिनमें से एक मूवी टिकटों पर जीएसटी कम करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ़ैसला किया गया है कि 100 रुपए तक के टिकटों पर जीएसटी 12 फीसदी कर दिया जाए और इससे अधिक कीमत के टिकटों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए.
Signifcant decision #GSTCouncilMeet Good news for both cinema goers and #IndianFilmIndustry Movie tickets upto Rs. 100 which had 18% GST now brought down to 12% and the ones in the 28% slab will now be in 18% slab .Thank you PM @narendramodi for hearing us out last week .
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) December 22, 2018
सेंसर बोर्ड के चीफ़ प्रसून जोशी ने भी इस फ़ैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे फ़िल्म उद्योग और जनता दोनों के लिए अच्छा बताया है। प्रसून ने पिछले हफ़्ते हुई मीटिंग में मांगें सुनने के लिए पीएम का आभार जताया है.
Heartfelt thank you to the honorable Prime Minister @narendramodi ji for taking out time to hear us at length, discuss issues pertaining to our industry and assuring positive consideration of suggestions. pic.twitter.com/ShGfr0Jlvu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 18, 2018
Quick action and how! Within a few days of our meeting with hon. Prime Minister @narendramodi ji, the Government addressed our concern…GST for movie tickets to be reduced. A welcome move for the industry and audiences as well.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 22, 2018
दरअसल प्रसून जोशी ने ही ये प्रधान मंत्री मोदी और फिल्म इंडस्ट्री की कुछ दिन पहले एक मीटिंग करवायी थी जिसमे फिल्म इंडस्ट्री के सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी थी, जिसमे gst सबसे बड़ा मुद्दा था.
The voice of the film industry was finally heard and immediate action taken, thanks to @narendramodi ji.
For movie tickets priced below Rs. 100 the tax has been reduced from 18% to 12% now and for tickets priced above Rs. 100 the tax has been reduced from 28% to 18% now.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 22, 2018
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1076434578418647041
Anupam Kher on GST rates being slashed on movie tickets: This is a historic day for Indian film industry that GST rates have been cut down from 18% to 12%. The credit for this move goes to Prime Minister Narendra Modi. Films not only entertain but also boost tourism. pic.twitter.com/fHyJZTJ3Fg
— ANI (@ANI) December 22, 2018
अनुपम खेर ने सरकार के इस फ़ैसले के स्वागत किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। अनुपम खेर ने ट्वीट किया है- इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन ख़बर। 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट, जो 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आते थे, वो अब 12 फीसदी सीमा में आएंगे। 100 रुपये से अधिक कीमत के टिकट अब 28 के बजाए 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आएंगे। इस अच्छे फ़ैसले के लिए शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी और अधिकारीगण।