Hindi

मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिलने के बाद सस्ते किये फ़िल्मों के टिकट, जीएसटी काउंसिल ने घटाईं दरें

फ़िल्मों के शौक़ीनों के लिए बेहतरीन ख़बर है। सिनेमा टिकटों पर लगने वाले जीएसटी की दरें घटा दी गयी हैं, जिसके बाद दर्शकों को फ़िल्म टिकट ख़रीदने के लिए कम रकम देनी होगी।.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फ़ैसले लिये गये हैं, जिनमें से एक मूवी टिकटों पर जीएसटी कम करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फ़ैसला किया गया है कि 100 रुपए तक के टिकटों पर जीएसटी 12 फीसदी कर दिया जाए और इससे अधिक कीमत के टिकटों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए.

 

सेंसर बोर्ड के चीफ़ प्रसून जोशी ने भी इस फ़ैसले पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे फ़िल्म उद्योग और जनता दोनों के लिए अच्छा बताया है। प्रसून ने पिछले हफ़्ते हुई मीटिंग में मांगें सुनने के लिए पीएम का आभार जताया है.

दरअसल प्रसून जोशी ने ही ये प्रधान मंत्री मोदी और फिल्म इंडस्ट्री की कुछ दिन पहले एक मीटिंग करवायी थी जिसमे फिल्म इंडस्ट्री के सभी मुद्दों पर चर्चा की गयी थी, जिसमे gst सबसे बड़ा मुद्दा था.

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1076434578418647041

अनुपम खेर ने सरकार के इस फ़ैसले के स्वागत किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अधिकारियों को धन्यवाद कहा है। अनुपम खेर ने ट्वीट किया है- इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन ख़बर। 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट, जो 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आते थे, वो अब 12 फीसदी सीमा में आएंगे। 100 रुपये से अधिक कीमत के टिकट अब 28 के बजाए 18 फीसदी जीएसटी के दायरे में आएंगे। इस अच्छे फ़ैसले के लिए शुक्रिया पीएम नरेंद्र मोदी और अधिकारीगण।

Related Articles

Back to top button