Hindi

जब दिशा पाटनी ने पहनी ऑरेंज कलर की बिकिनी तो लोगों कर दी सनी लियोनी से तुलना

ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों सातवें आसमान पर हैं और हों भी क्यों न ? आखिर उनके पास तीन-तीन फिल्मों के ऑफर जो हैं. फिल्मों में तो दिशा हिरोइनों को टक्कर दे ही रही हैं, सोशल मीडिया पर भी वह सुपरस्टार बनती जा रही हैं.दिशा के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं,

https://www.instagram.com/p/Bk9kDO8l-sn/?taken-by=dishapatani

 

जबकि दिशा की अब तक सिर्फ २ तीन फिल्मे ही आई है मगर पॉपुलरटी के मामले में दिशा टॉप की एक्ट्रेस को टक्कर दे रही है

https://www.instagram.com/p/BjWTVPRl3V8/?taken-by=dishapatani

 

दरअसल दिशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड और खूबसूरत फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी पहने एक फोटो शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/Bk5PIAjl9Qc/?taken-by=dishapatani

ऑरेंज कलर की बिकिनी में दिशा पाटनी बेहद हॉट लग रही हैं. लोगों ने उनकी इस फोटो पर काफी कॉमेंट किए हैं. कुछ फैंस ने तो दिशा पाटनी की हॉटनेस की तुलना ऐक्ट्रस सनी लियोनी से कर दी.

https://www.instagram.com/p/BlXorAildyL/?taken-by=dishapatani

वैसे यह पहली बार नहीं है, जब दिशा ने बिकिनी में अपनी फोटो यूं फैंस के साथ शेयर की हो.

https://www.instagram.com/p/BjTxynmFCMw/?taken-by=dishapatani

लेकिन हर बार उनका जुदा अंदाज़ फैंस का मन मोह लेता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button