लोगों को घर तक छोड़ने के बाद अब सोनू सूद गाँव से बंदर भगाने का काम कर रहे हैं, पूरा माजरा जानकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला क्षेत्र के परवरपार गांव में बीते कई महीने से उत्पात मचा रहे बंदरों को बुधवार को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। बंदरों के आतंक से निजात पाने के लिए गांव के एक युवक ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर मदद मांगी थी।
https://twitter.com/SonuSood/status/1358797485695635456
इसको संज्ञान में लेते हुए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। परवरपार निवासी वासु गुप्ता ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर उत्पाती बंदर से निजात के लिए मदद मांगी थी।
https://twitter.com/BasuGup36643968/status/1358788114223751172
सोनू सूद ने भी रीट्वीट कर कहा था कि बस बंदर पकड़वाना बाकी था दोस्त, पता भेज, वो भी करके देख लेते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा चल रही थी।
https://twitter.com/sonusoodharish/status/1359567690122240002
मामले का संज्ञान लेते हुए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम बुधवार को परवरपार गांव में पहुंची और बंदर को पकड़ा।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश दुबे, वन दरोगा सत्येंद्र यादव, वन रक्षक विवेक चौहान, टिंकू यादव, संतोष यादव शामिल थे। वन क्षेत्राधिकारी अखिलेश दुबे ने बताया कि बंदर को पकड़कर गोरखपुर के कुसुम्ही जंगल में छोड़ा गया है।