Hindi

दिल्ली में Tik-Tok स्टार को गोलियों से भूना, CCTV में दिखा हत्यारा

दिल्ली के बदमाशों में पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है. इसका ताजा वाकया नजफगढ़ में देखने मिला. यहां एक जिम ट्रेनर मोहित मोर की बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात ऐसे वक्त हुई है जब दो दिन पहले ही द्वारका मोड़ में बीच सड़क पर गैंगवार हुआ था.

 

बताया जा रहा है कि मोहित नजफगढ़ में रहते थे और एक जिम में ट्रेनर थे. मंगलवार को वह अपने एक दोस्त से मिलने फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंचे थे जहां बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. इसमें मोहित की मौत हो गई.

शुरूआती जांच में पुलिस को यह पता लगा है कि घटना के समय मोहित की हत्या के आरोपी करीब 300 मीटर दूर अपनी गाड़ी खड़ी करके आए थे. भीड़ से बचने के लिए उन्होंने गली के बाहर स्कूटर को खड़ा किया और फिर तीन बदमाश पैदल फोटो स्टेट की दुकान में पहुंचे.

https://www.tiktok.com/share/video/6693427873627245830?langCountry=en

यहां महज एक से दो मिनट में बदमाशों ने उन पर कई गोलियां बरसाई. फिर वे तेजी से भागते हुए वापस आ गए. स्कूटर स्टार्ट किया और फरार हो गए.सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश दिखे हैं, जिनमें दो ने हेल्मेट पहने हुए थे. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस को वारदात के पीछे आपसी रंजिश का शक लग रहा है.

cctv footage

मालूम हो कि मोहित मोर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे.

उनके टिक-टॉक पर 5 लाख के करीब फॉलोअर्स थे. इंस्टाग्राम पर भी उनके कई फॉलोअर थे.

Show More

Related Articles

Back to top button