Hindi

अपने आप को मोदी की बेटी कहने वाली अभिनेत्री के बारें में हैरान करने वाली खबर ..

अपने दम पर पहुंची इस मुकाम तक – अवनी ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. किसी भी तरह से उनकी किसी ने भी मदद नहीं की थी और यही कारण है की इन्हें आज भी एक मेहनती लड़की कहा जाता है.

मोदी की बेटी हूँ मैं – अगर पूरी दुनिया में पहचान मिली है तो एक इंटरव्यू की वजह से जिसमे अवनी ने कहा था की लोग मुझसे जब भी मिलते है एक सवाल जरुर करते हैं की क्या तुम मोदी की बेटी हो तो मैं कह देती हूँ की हाँ मैं मोदी की बेटी हूँ पर नरेंद्र मोदी की नहीं बल्की विनोद मोदी की. वैसे उनका कहना है की भारत की हर एक लड़की मोदी सर की बेटी है तो मैं भी उनकी बेटी हूँ. इस इंटरव्यू ने उन्हें पुरे बॉलीवुड में ही नहीं पुरे विश्व में एक पहचान दिला दी हैं.

Previous page 1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button