पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के चंद घंटो बाद सेंसर बोर्ड ने भी रिलीज को क्लीन चिट दे दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर बन रही फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के चंद घंटो बाद सेंसर बोर्ड ने भी रिलीज को क्लीन चिट दे दी. खबरें हैं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है. लेकिन फिल्म में 11 कट भी लगाए जाने की बात सामने आ रही है.फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1114970342479540224
पीएम नरेंद्र मोदी की अवधि 2 घंटे 10 मिनट और 53 सेकेंड है. इसे 11 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. द प्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने बीते हफ्ते फिल्म देखी थी. इसे देखने के बाद सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को कई सीन्स पर हटाने और मॉडिफाई करने को कहा था. सेंसर ने फिल्म से सांप्रदायिक डायलॉग्स और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मजाक बनाने वाले सीन्स को भी हटाने को कहा. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में कई कई एंटी टेरर सीन्स भी थे, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटवा दिया है.
#CensorNews: #PMNarendraModi certified U by Indian censors #CBFC on 9 April 2019. Approved run time: 130 min, 53 sec [2 hours, 10 minutes, 53 seconds]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2019
बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गंभीर आरोप लगाए थे. मनसे ने कहा था कि किसी फिल्म की रिलीज से 58 दिन पहले फाइनल कॉपी सेंसर के पास भेजी जाती है. ऐसे में प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म को कैसे विशेष रियायत दी गई. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा जनवरी में हुई थी और ये फिल्म 39 दिन में बनकर तैयार हो गई. मनसे ने सेंसर चीफ से इस्तीफ़ा भी मांगा था.
https://twitter.com/vivekoberoi/status/1114167418576953344
बता दें ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ बायोपिक का कांग्रेस समेत कई दल लगातार विरोध कर रहे हैं. पार्टियों का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म का रिलीज होना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इससे वोटर्स भाजपा की ओर आकर्षित होंगे. कंटेंट को लेकर विवाद के चलते मूवी की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी.