Hindi

बिकिनी में चलती हुई इस मॉडल ने रैंप पर बच्ची को दूध पिलाया, तो  मच गया चारों और बवाल

अमेरिका के मायामी में एक फैशन शो चल रहा था. बिकिनी राउंड आ गया था. मॉडल मारा मार्टिन का रैंप जाने का वक़्त आ ही रहा था, तभी ये फैसला लिया गया कि क्यों न मारा अपनी 5 महीने की बेटी को लेकर रैंप पर उतरें. और कैटवॉक करते हुए उसे दूध पिलाएं.

 

मारा 5 महीने पहले मां बनी हैं. उन्होंने बच्ची को ब्रेस्टफीड करना चुना है. क्योंकि मां का दूध पहले 6 महीनों तक बच्चों के लिए सबसे अच्छा होता है. मगर अमेरिका में कई औरतें पब्लिक में बच्चों को दूध पिलाने के अधिकार के लिए लड़ रही है. सोशल मीडिया पर इस मुहिम को ‘फ्री द निप्पल’ का नाम भी दिया गया.

दुनिया में अधिकतर लोगों का ये मानना है कि पब्लिक में दूध पिलाना अश्लीलता को बढ़ावा देगा. अधिकतर देशों में नग्नता को अश्लीलता से जोड़ा गया है. खासकर जब औरतों के प्राइवेट पार्ट्स, निप्पल या कूल्हे दिख रहे हो, उसे अपरा ध की श्रेणी में रख दिया जाता है.

कुछ लोग इसे  सामजिक तौर पर विरोध देख रहे हैं, जिनमें कई औरतें भी शामिल हैं, जिनका का मत है कि बच्चे को दूध पिलाना एक प्राइवेट काम है. उसे घर की  चार दीवार के अंदर करना चाहिए. वहीं इसके उलट ये तर्क आता है कि इस तरह नई माएं कभी  घर से बाहर ही नहीं निकल पाएंगी. क्या उनकी सोशल लाइफ नहीं है.

खैर ये एक विवाद का विषय जरुर है की क्या कोई माँ प सार्वजनिक जगह पर पाने बच्चे को दूध पिलाये या नहीं

Show More

Related Articles

Back to top button