तनुश्री मामले में राज ठाकरे ने किया नाना का सपोर्ट, बोले- ‘वो कभी ऐसा नहीं कर सकते’
नाना-तनुश्री मामले पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे का बयान आ गया है. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं तनुश्री ने कहा था कि नाना पाटेकर ने उनकी कार के साथ तोड़फोड़ करने के लिए गुंडे भेजे थे जिसमें उन्होंने MNS की मदद ली थी.
भारत में MeToo मूवमेंट को लेकर किए जा रहे एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने ये बातें कहीं जिसके बाद उस घटना के वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब तनुश्री ने पुलिस और महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है और कड़े एक्शन की मांग की है. नाना ने तनुश्री को लीगल नोटिस भेजा था जिसके जवाब में उन्होंने यह एक्शन लिया.
हाल ही में तनुश्री ने अपना बयान दर्ज कराया था. अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस पर बयान दिया है. टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं नाना को जानता हूं, वह थोड़े रूखे मिजाज के हैं, कई बार अजीब चीजें करने लगते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह ऐसी हरकत कर सकते हैं. कोर्ट इस मामले को देखेगा. मीडिया को इससे क्या लेना देना है?”
ठाकरे ने कहा कि MeToo एक गंभीर मामला है लेकिन इस पर ट्विटर पर बहस ठीक नहीं है. मालूम हो कि हाल ही में नाना ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, “10 साल पहले जो सच था वो आज भी सच है.” बता दें कि माना जाता है कि नाना के मनसे के साथ काफी अच्छे संबंध रहे हैं.