प्रधान मंत्री मोदी के #MainBhiChowkidar कैंपेन पर रेणुका शहाणे ने किया तीखा वार
लोकसभा चुनाव 2019 करीब हैं, ऐसे में चारों तरफ चुनावी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है. राजनीतिक पार्टियां तो हैं ही अब तो बॉलीवुड भी चुनावी माहौल में रंगने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बीजेपी (BJP) ने ‘मैं भी चौकीदार’ (#MainBhiChowkidar) कैंपेन चलाया. ये कैंपेन जबरदस्त हिट रहा, सिर्फ भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड भी #MainBhiChowkidar ट्रेंड करता रहा.
Fellow Indians,
Happy that #MainBhiChowkidar has ignited the Chowkidar within all of us. Great fervour!
Ecstatic to see the passion and commitment to protect India from corrupt, criminal and anti-social elements.
Let us keep working together for a developed India.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2019
इस कैंपेन ने बीजेपी से जुड़े सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी ने ट्विटर पर इसी हैशटैग के साथ पोस्ट भी किया. बवाल तो तब हो गया जब एमजे अकबर भी इस मुहिम में शामिल हो गए.
I am proud to join #MainBhiChowkidar movement. As a citizen who loves India, I shall do my best to defeat corruption, dirt, poverty & terrorism and help create a New India which is strong, secure & prosperous.
— M.J. Akbar (@mjakbar) March 16, 2019
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि भाजपा नेता एमजे अकबर ने भी इस कैंपन में शामिल होते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘’मुझे #MainBhiChowkidar कैंपेन में शामिल होने पर गर्व है. एक नागरिक होने के नाते भारत से प्यार करता हूं. मैं भ्रष्टाचार, गंदगी, गरीबी और आतंकवाद को हटाने की पूरी कोशिश करूंगा और एक नया भारत बनाने में मदद करूंगा जो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध हो.’
Agar aap bhi chowkidaar hain toh koi mahila surakshit nahi #BesharmiKiHadd @IndiaMeToo https://t.co/CQyIBm0waL
— Renuka Shahane (@renukash) March 16, 2019
वहीं इस ट्वीट को जब बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने देखा तो बिफर पड़ीं. उन्होंने एमजे अकबर को ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं.’
https://twitter.com/omranbaig/status/1106961722542305281
रेणुका शहाणे ने इसी ट्वीट में लिखा #BesharmiKiHadd और उन्होंने इसमें IndiaMeToo को भी टैग किया.