Hindi

प्रधान मंत्री मोदी के #MainBhiChowkidar कैंपेन पर रेणुका शहाणे ने किया तीखा वार

लोकसभा चुनाव 2019 करीब हैं, ऐसे में चारों तरफ चुनावी गर्मा-गर्मी देखने को मिल रही है. राजनीतिक पार्टियां तो हैं ही अब तो बॉलीवुड भी चुनावी माहौल में रंगने लगा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बीजेपी (BJP) ने ‘मैं भी चौकीदार’ (#MainBhiChowkidar) कैंपेन चलाया. ये कैंपेन जबरदस्त हिट रहा, सिर्फ भारत ही नहीं वर्ल्डवाइड भी #MainBhiChowkidar ट्रेंड करता रहा.

इस कैंपेन ने बीजेपी से जुड़े सभी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सभी ने ट्विटर पर इसी हैशटैग के साथ पोस्ट भी किया. बवाल तो तब हो गया जब एमजे अकबर भी इस मुहिम में शामिल हो गए.

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि भाजपा नेता एमजे अकबर ने भी इस कैंपन में शामिल होते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘’मुझे #MainBhiChowkidar कैंपेन में शामिल होने पर गर्व है. एक नागरिक होने के नाते भारत से प्यार करता हूं. मैं भ्रष्टाचार, गंदगी, गरीबी और आतंकवाद को हटाने की पूरी कोशिश करूंगा और एक नया भारत बनाने में मदद करूंगा जो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध हो.’

वहीं इस ट्वीट को जब बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) ने देखा तो बिफर पड़ीं. उन्होंने एमजे अकबर को ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा ‘अगर आप भी चौकीदार हैं तो कोई महिला सुरक्षित नहीं.’

https://twitter.com/omranbaig/status/1106961722542305281

 

रेणुका शहाणे ने इसी ट्वीट में लिखा #BesharmiKiHadd और उन्होंने इसमें IndiaMeToo को भी टैग किया.

Show More

Related Articles

Back to top button