Hindi

एक बार फि‍र से बीमार हुए, Mithun Chakraborty, अमेर‍िका में चल रहा इलाज

मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही है. पिछली बार उन्हें एक डांस रियलिटी शो के जज के रूप में देखा गया था. बॉलीवुडलाइफ के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती इस समय अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अपना इलाज करा रहे हैं. उनके साथ उनके बेटे महाक्षय और बहू मदालसा शर्मा हैं. मिथुन चक्रवर्ती को अभी कुछ समय तक हॉस्प‍िटल में ही रहना होगा.

जानकारी के अनुसार, मिथुन पिछले कुछ समय से क्रॉनिक बैक पेन से जूझ रहे है. राहत न मिलने के बाद परिवार ने उनका इलाज अमेरिका में कराने का तय किया. फैमिली सदस्यों ने इस बात की पुष्ट‍ि की है कि मिथुन पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं है और वे अमेरिका अपने इलाज के लिए रवाना हुए हैं. दो साल पहले भी इसी बीमारी का इलाज कराने मिथुन अमेरिका गए थे.

मिथुन को बैक पेन की समस्या की समस्या तब शुरू हुई थीं, तब वे अपनी फिल्म लक में स्टंट के दौरान घायल हो गए थे. 2009 में आई इस फिल्म में इमरान खान, संजय दत्त, श्रुति हासन थे.

इसी साल मई में भी मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब हुई थी. पीठ में दर्द की शिकायत से वे करीब एक साल तक लाइमलाइट से दूर रहे. कुछ समय तक दिल्ली में भी उनका इलाज चला. बता दें कि खराब तबीयत के चलते मिथुन ने राज्यसभा से भी इस्तीफा दे दिया था. साल 2009 में शूटिंग के दौरान मिथुन को गंभीर चोट लग गई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button