Hindi

सिंगर मायली साइरस ने न्यूड फोटो शेयर कर मचाई सनसनी

अमेरिका की मशहूर सिंगर, ऐक्ट्रेस और सिलेब्रिटी मायली साइरस किसी न किसी कारण से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अब वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं क्योंकि उन्होंने अपने डॉगी मैरी जेन के साथ अपनी एक न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शनिवार को शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/BvW97Lmhyis/

 

तस्वीर में माइली एक रेगिस्तान के बीचोंबीच लॉन्ज चेयर पर न्यूड लेटी दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उन्होंने घुटनों तक आने वाले विनाइल बूट्स और येलो-ऑरेंज बकेट हैट के अलावा कुछ भी पहना हुआ नहीं है। कैपश्न में माइली ने लिखा, ‘हैपी नैशनल पपी डे गंदे जानवर।’ देखें, माइली की यह तस्वीर:

https://www.instagram.com/p/BvM6MhZAMfZ/?utm_source=ig_embed

 

तस्वीर में माइली के शरीर पर बने टैटूज भी देखे जा सकते हैं। हालांकि माइली ने अपने हाथों से खुद के शरीर को ढक लिया है। वैसे बता दें यह पहली बार नहीं है जबकि माइली ने न्यूड पोज किया हो। पहले भी माइली की कई न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। नीचे देखें, माइली की कुछ बेहद हॉट तस्वीरें:

https://www.instagram.com/p/BvUq9vwBR4H/

https://www.instagram.com/p/BvUZruZB1rh/

https://www.instagram.com/p/BrOvYC_h4RA/

Show More

Related Articles

Back to top button