Hindi

#Metooagain : तनुश्री दत्‍ता के सपोर्ट में कंगना रनौत ने भी उठाई आवाज, बोलीं- राजा के बेटे को ‘ना’ का मतलब बताना चाहिए

तनुश्री दत्‍ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर शोषण के आरोप लगाए गए हैं और इसके बाद तनुश्री के समर्थन में कई बॉलीवुड हस्‍त‍ियां आ गई हैं.

हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत में भी उनके समर्थन में बयान दिया है. कंगना रनौत ने दुर्व्‍यवहार और शोषण जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी बात कह दी है.

बता दें कि तनुश्री दत्‍ता ने हाल में  को दिए एक इंटरव्यू में 2008 की एक घटना का जिक्र किया था जब उनके साथ नाना पाटेकर ने गलत व्यवहार किया था. तनुश्री उस वक्‍त फ‍िल्‍म हॉर्न ओके प्‍लीज की शूट‍िंग कर रही थीं.  इस फिल्‍म में जहां नाना लीड रोल में थे, वहीं तनुश्री दत्ता ने एक आइटम सॉन्‍ग किया था.

पिंक विला को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा कि मैं तनुश्री के साथ हुए शोषण के ख‍िलाफ आवाज बुलंद कर उनका सपोर्ट करती हूं. कंगना ने कहा कि भारत में पुरुषों को उनकी मां जिस तरह से पालकर बड़ा करती हैं, उनमें peeing से पहले ढक्कन उठाने जैसे शिष्टाचार की भी कमी है. कंगना ने कहा कि राजा के बेटे को ना का मलतब समझाना जरूरी है.

Show More

Related Articles

Back to top button