Hindi

#MeToo: आलोकनाथ के खिलाफ ओशिवरा पुलिस ने 6 घंटे में रिकॉर्ड किया विंता नंदा का स्टेटमेंट

नाना पाटेकर पर तनुश्री के सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप के बाद फिल्ममेकर और राइटर विंता नंदा ने भी ऐसे ही आरोप लगाए, उन्होंने अपने आरोप में बताया कि 19 साल पहले ऐक्टर आलोक नाथ ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. पिछले दिनों इस मामले में विंता ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में अपना बयान रिकॉर्ड करवाया है.

‘उन्होंने (विंता) ने पहले लिखित स्टेटमेंट दिया था. इस स्टेटमेंट में उनकी शिकायत को समझते हुए विस्तार से लिखा गया था. वह सुबह करीब 11:30 बजे पहुंचीं और इस काम में करीब 6 घंटे लग गए’ इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.

विंता नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए 8 अक्टूबर को ऐक्टर का नाम लिए बगैर अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरसमेंट की पूरी कहानी बताई थी. उन्होंने अपने इस पोस्ट में बताया था कि यह घटना साल 1990 में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान की थी.

ओशिवरा पुलिस स्टेशन के एक सूत्र ने बताया कि विंता का स्टेटमेंट ठीक वैसा ही है जैसा उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था। एक अधिकारी ने बताया, ‘विंता का स्टेटमेंट एक पुलिस इंस्पेक्टर ने एक महिला अधिकारी की मौजूदगी में रिकॉर्ड किया है। सोशल मीडिया का पोस्ट उनके आरोपों के बेसिक आउटलाइन की तरह है। जो स्टेटमेंट हमने तैयार किया है, उसमें शान के 5:30 बज गए, जिसमें सारी चीजें विस्तार से लिखी गई हैं’

जब विंता से इस बारे पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को कन्फर्म करते हुए कहा कि पुलिस ऑफिसर ने उनके स्टेटमेंट को रिकॉर्ड कर लिया है। मुझसे कहा गया है कि इस मुद्दे पर अब मैं किसी तरह का कॉमेंट न करूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button