Hindi

सुशांत सिंह राजपूत ने लताड़ा मीडिया को #Metoo में फ़साने का लगाया आरोप

ऑन स्क्रीन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभा चुके सुशांत सिंह राजपूत अचानक से सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए हैं. इस बार सुशांत अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि बॉलीवुड में चल रहे #metoo कैम्पेन की वजह से चर्चा में हैं.

हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत पर उनकी फिल्म ‘किजी और मैनी’ में साथ काम कर रहीं हीरोइन, संजना संघवी को फिल्म के सेट पर असहज महसूस कराने का आरोप लगा था. इस पर अब सुशांत का रिएक्शन सामने आया है.

https://twitter.com/itsSSR/status/1053109681818763264

स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे पर्सनल चैट ऐसे शेयर करते हुए बुरा लग रहा है लेकिन अब दूसरा और कोई रास्ता नहीं है. उन्होंने फिल्म के सेट पर संजना के साथ पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक का हाल शेयर किये गए स्क्रीनशॉट के जरिए बयां किया है.

https://twitter.com/itsSSR/status/1053110508050571264

वहीं इसी बीच सुशांत के ट्विटर हैंडल से वेरिफाइड अकाउंट का साइन यानी कि ब्लू टिक हटा लिया गया है. हालांकि इस बारि में भी सुशांत ने ट्वीट कर लिखा कि 5 सितम्बर से उनका अकाउंट ब्लू टिक नहीं है. किसी भी नतीजे पर जाने से पहले अपने फैक्ट्स चेक करें.

 

Show More

Related Articles

Back to top button