Hindi

#MeToo: में एक बार फिर फसे अनु मलिक, इस सिंगर ने कहा ‘काम देने के बदले माँगा Kiss’

#MeToo के लपेटे में जाने माने म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का नाम सामने आया है. मशहूर प्लेबैक सिंगर श्वेता पंडित ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब वे 15 साल की थीं तब अनु मलिक ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में उनका हैरेसमेंट किया था.

श्वेता ने ट्विटर पोस्ट के जरिए अपनी आपबीती शेयर की है. उन्होंने लिखा- ”ये साल 2000 की बात है जब मैं फिल्म मोहब्बतें में बतौर लीड सिंगर लॉन्च हुई थी. मुझे अनु मलिक के उस समय रहे मैनेजर मुस्तफा ने फोन किया था. मुझे अंधेरी के एंपायर स्टूडियो में बुलाया गया.”

”जब मैं और मेरी मां स्टूडियो पहुंचे तब वे फिल्म आवारा पागल दीवाना के लिए शान और सुनिधि के साथ ग्रुप सॉन्ग की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. उन्होंने मुझे बिना म्यूजिक के गाना गाने को कहा. तब मैंने ”हर दिल जो प्यार करेगा” सॉन्ग गाया. इसके जवाब में अनु मलिक ने कहा, मैं तुम्हें ये गाना सुनिधि और शान के साथ दूंगा लेकिन इसके लिए तुम्हें मुझे अभी किस करना होगा. मैं शॉक्ड रह गई थी.

श्वेता ने लिखा- ”तब मैं 15 साल की थी और स्कूल जाती थी. मैं उन्हें अनू अंकल कहती थी. वे मेरी पूरी फैमिली को दशकों से जानते थे. वे मेरे पिता को भाई कहते थे. क्या कोई अपने भाई की बेटी से ऐसी डिमांड करता है? उनकी 2 जवान बेटियां हैं. वो पल मेरी जिंदगी का सबसे खराब था. मैं कई महीनों तक तनाव में रही थी.”

उन्होंने अनु मलिक पर आरोप लगाते हुए लिखा, ”मुझे यकीन है कि उन्होंने कई सिंगर्स का शोषण किया होगा. मैं उन सिंगर्स से अपील करूंगी कि वे भी अनु मलिक के खिलाफ अपनी कहानी शेयर करें. ”’ श्वेता ने सिंगर सोना महापात्रा को अनु मलिक की हरकतों को सामने लाने के लिए शुक्रिया कहा है. बता दें, सोना ने अनु मलिक को लगातार अपराध करने वाला (serial predator) बताया था.

Show More

Related Articles

Back to top button