Hindi

#MeToo : साजिद के खिलाफ के और एक्ट्रेस ने लगाया सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप, अब तक 6 महिलाएं लगा चुकी है आरोप

साजिद खान पर पिछले एक महीने में एक के बाद एक कई महिलाओं ने आरोप लगाए हैं. अब एक और महिला सामने आई हैं, जिनका कहना है कि साजिद ने उनके साथ गलत हरकतें कीं.

बता दें कि साजिद खान पर इससे पहले मंदाना करीमी, सलोनी चोपड़ा, रचेल व्हाइट, सिमरन सूरी और जर्नलिस्ट करिश्मा उपाध्याय यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के आरोप लगा चुकी हैं.

प्रियंका बोस ने साजिद के खिलाफ अपनी MeToo स्टोरी बयां की है. उन्होंने MissMalini.com से बातचीत में कहा-साजिद खान के असिस्टेंट ने फिल्म के ऑडिशन के लिए मुझे मैसेज किया-‘आपको बिकिनी में कम्फ़र्टेबल होना होगा’. मैं प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते ऑडिशन में बिकिनी लेकर गई.

साजिद ऑडिशन लेने आए और सोफे पर बैठ गए. उन्होंने मुझे बिकिनी में देखकर कहा कि अगर मैं तुम्हें देखकर एक्साइट नहीं हो पा रहा तो ऑडियंस कैसे होगी. मैं वहां से निकली और रोते हुए घर पहुंची.

बता दें कि जॉनी गद्दार, लव सेक्स और धोखा, गुजारिश जैसी फिल्मों में काम किया है. प्रियंका ने अनुराग कश्यप और सौमिक सेन पर भी दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button