#Metoo: ‘सैक्रेड गेम्स’ और ‘मोह मोह के धागे’… लिखने वाले वरुण ग्रोवर पर भी जूनियर ने लगाए शोषण के आरोप
सैक्सुअल हरासमेंट और कास्टिंग काउच के खिलाफ चलने वाले मूवमेंट #Metoo की आंच गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर तक पहुंच गई है. उन पर कॉलेज के दिनों में उनकी जूनियर रही एक युवती ने आरोप लगाए हैं.
Varun Grover. Man. Why. #metoo #believeher #timesup pic.twitter.com/ZSczpo4PMJ
— harnidh (@chiaseedpuddin) October 9, 2018
युवती का आरोप है कि जब वरुण बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में थे, तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया.
https://twitter.com/varungrover/status/1049617540559855616
दूसरी ओर वरुण ग्रोवर ने अपनी सफाई टि्वटर पर दी है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है. वरुण का कहना है, ” मैं पूरी तरह से इन सभी आरोपों से इनकार करता हूं. स्क्रीनशॉट में पूछे गए सारे सवाल झूठे और अपमानजनक हैं. मैं इस मामले पर बहुत जल्द अपना विस्तृत पक्ष रखूंगा.”
वरुण
ग्रोवर सैक्रेड गेम्स और मसान फिल्म लिख चुके हैं. वे गीतकार और स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं. नाना पाटेकर और तनुश्री मामले के बाद निर्देशक विकास बहल भी मीटू के घेरे में आ गए हैं. उन पर 2015 में “बॉम्बे वेलवेट” के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल “फैंटम फिल्म्स” की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया.