Hindi

#MeToo: की आग अब पहुंची क्रिकेट तक, चपेट में आया BCCI का CEO, एक पत्रकार के साथ किया था सेक्सुअल हैरसमेंट !

MeToo मूवमेंट ‘तूफान’ का रूप ले चुका है. अमेरिका से भारत तक की महिलाएं यौन या मानसिक उत्पीड़न की अपनी कहानियां साझा कर रही हैं. ‘मी टू’ की कड़ी में नाना पाटेकर-आलोक नाथ जैसे कलाकार, एमजे अकबर जैसे राजनेता और नौकरशाह के अलावा अर्जुन रणतुंगा-लसिथ मलिंगा जैसे क्रिकेटर्स के नाम सामने आ चुके हैं.

इस मूवमेंट में शामिल होने वाला ताजा नाम बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सीईओ राहुल जोहरी का है. एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हालांकि उस महिला पत्रकार ने अपनी पहचान उजागर नहीं की है. जोहरी 2016 से ही बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं.
बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति (COA) ने राहुल जोहरी से यौन उत्पीड़न के आरोपों पर हफ्तेभर में स्पष्टीकरण मांगा है.

सीओए ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘आज सोशल मीडिया सहित कुछ मीडिया वर्ग में ऐसी खबरें आ रही है, जिनमें एक महिला ने ट्विटर के जरिये जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. यह आरोप उनके पिछले कार्यकाल से जुड़े हैं, लेकिन ये ‘मी टू’ अभियान का एक हिस्सा है.’

सीओए ने कहा, ‘इन आरोपो के संबंध में जौहरी से एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जवाब मिलने के बाद की जाएगी.’

@PedestrianPoet नाम के ट्विटर हैंडल से ई-मेल का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.

ट्वीट में कहा गया है, ‘कई आला अधिकारियों के खिलाफ मीडिया में ई-मेल भेजे गए हैं. पीड़िता ने सभी नाम नहीं बताने को कहा है. राहुल जोहरी, तुम्हारा समय खत्म, #मी

महिला ने जोहरी पर आरोप लगाया है, ‘मेरी राहुल जोहरी से जॉब के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. हम दोनों एक कॉफी शॉप में मिले थे और तब वो नौकरी के बदले मुझसे कुछ चाहते थे.’

बीसीसीआई का सीईओ बनने से पहले राहुल जोहरी डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पेसिफिक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट और जनरल मैनेजर (साउथ एशिया) के तौर पर कार्यरत थे. महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी के इंटरव्यू के बहाने वह उसे अपने घर ले गए थे.

शेयर की गई आपबीती के मुताबिक राहुल जोहरी उस महिला को उस वक्त अपने घर ले गए, जब उनकी पत्नी वहां नहीं थी. जौहरी की हरकत के आगे वह बेबस थी. वह बताती है कि ‘शर्मनाक घटना’ का बोझ लिये आज भी घूम रही है. लोक लाज के भय से ये बात अब तक छुपाए रखी. लेकिन… इसमें मेरी कोई गलती नहीं है.

Related Articles

Back to top button