#MeToo: अब अभिजीत भट्टाचार्य पर फ्लाइट अटेंडेंट ने लगाया सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप, जाने पूरी खबर
जब से भारत में #MeToo मूवमेंट शुरू हुआ है तब से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-पहचाने चेहरों पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए गए हैं। इन लोगों में ऐक्टर आलोक नाथ, नाना पाटेकर, सिंगर कैलाश खेर, रजत कपूर और डायरेक्टर विकास बहल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का नाम भी जुड़ गया है
एक पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अभिजीत पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया है कि यह घटना साल 1998 में कोलकाता के होटल हिंदुस्तान इंटरनैशनल में घटित हुई थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उस समय अभिजीत बहुत सफल सिंगर के तौर पर जाने जाते थे. उन्होंने लिखा कि अभिजीत ने उनकी कलाई पकड़कर अपने पास खींच लिया क्योंकि उन्होंने अभिजीत के साथ डान्स करने और उनके साथ इंटिमेट होने से इनकार कर दिया था.
https://www.facebook.com/yamini.t.khanna/posts/10156243408517912
फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि अभिजीत ने लगभग उन्हें किस करते हुए उनके बाएं कान को दांतों से काटते हुए चिल्लाकर कहा, ‘B*t*h, तुम अपने आपको समझती क्या हो, रुको मैं तुम्हें सबक सिखाता हूं.
https://www.facebook.com/yamini.t.khanna/posts/10156245739787912
फ्लाइट अटेंडेंट ने आगे लिखा है कि होटल के लोग उन्हें अच्छी तरह से जानते थे इसलिए उन्होंने पूरी तरह उनकी मदद की और पूरे एक महीने तक के लिए अभिजीत के वहां आने पर बैन लगा दिया। पढ़ें, फ्लाइट अटेंडेंट की पूरी पोस्ट:
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10155960193412912&set=ecnf.740902911&type=3&theater
उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि इस घटना को उस समय एक बड़े अखबार ने कवर भी किया था और फ्रंट पेज पर इस खबर को छापा था.
हालांकि अभिजीत ने पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट के इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘पिछले 20 सालों में मैं किसी पब में नहीं गया हूं आप 1998 के मामले की बात कर रहे हैं, क्या आपको लगता है कि इतनी पुरानी बात मुझे याद होगी? कृपया ऐसी बातें न करें। मैं केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं पिछले 20 साल में किसी पब में नहीं गया हूं’