Hindi

#MeToo: लता मंगेशकर ने बताया, खराब व्यवहार करने पर इस गीतकार को दी थी टुकड़ों में काटने की धमकी

#MeToo कैंपेन तेजी पकड़ता जा रहा है, हर दिन कोई ना कोई एक्ट्रेस अपनी मीटू स्टोरी शेयर कर लोगों को चौंका रही है। एक ओर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने मीटू पर चुप्पी साध रखी है. वहीं इस पर महान गायिका लता मंगेशकर का बयान सामने आया है.

उनकी बहन मीना की जीवनी ‘मोती तिची सावली’ में लता मंगेशकर के बारे में कई खुलासे हुए हैं. इस पर लता ने कहा, ‘मुझे मेरी बहन से बेहतर कौन जान सकता है. वह लगभग मेरे जन्म से ही मेरी जिंदगी का हिस्सा है. मीना की बेटी रचना मेरे बेहद करीब है और कई कार्यक्रमों में मेरे साथ जा चुकी है. वह मेरी जीवनी का अंग्रेजी संस्करण तैयार कर रही है जो जल्द ही आएगा’

मीना की किताब में इस बात का जिक्र है कि एक बार लता ने गीतकार नकशाब जार्चवी को टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी । इस सवाल पर लता ने हंसते हुए कहा, ‘एकदम से ऐसा नहीं था.वो बेचारे अब रहे नहीं. वह अपने और मेरे बारे में अफवाहें फैला रहे थे जिनमें कोई सच्चाई नहीं थी. मैंने उनसे इसका विरोध किया’

‘युवावस्था में मैं गुस्सैल थी मुझसे उलझने वाला बचकर नहीं जा सकता था.’मी टू अभियान के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में लगता है कि एक कामकाजी महिला को गरिमा, सम्मान और स्पेस देना चाहिए जिसकी वह हकदार है. अगर कोई इसमें जबरदस्ती हस्तक्षेप करने का प्रयास करता है तो उसे सीख जरूर मिलनी चाहिए’

मीटू अभियान के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि एक कामकाजी महिला को गरिमा, सम्मान और स्पेस देना चाहिए जिसकी वह अधिकारी है. अगर कोई इसमें जबरदस्ती हस्तक्षेप करने का प्रयास करता है तो उसे सीख जरूर मिलनी चाहिए.”

Show More

Related Articles

Back to top button