Hindi

#MeToo सुनामी की तरह आया है, और बहुत से लोगों को बहा कर ले गया : अरबाज खान

#MeToo अभियान पर बॉलिवुड अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि वह इस मुहीम को पूरी तरह सपॉर्ट करते हैं, यह मुहीम सुनामी की तरह आई है, बदलाव ऐसे ही आते हैं। ध्यान रखना होगा कि इस सुनामी में कोई बेगुनाह न बह जाए। इस मामले में गंभीरता, समझदारी और संवेदनशील होकर बात करने की जरूरत है.

अरबाज कहते हैं, ‘महिलाओं के साथ किसी भी जगह, किसी भी तरह का शोषण स्वीकार नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति को किसी का भो शोषण करने का कोई भी अधिकार नहीं है। मैं #MeToo मूवमेंट को मैं सम्पूर्ण रूप से सपॉर्ट करता हूं। यौन शोषण के मामले में जो पीड़ित है, उसे न्याय मिलना ही चाहिए, लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी इस मुहीम का दुरुपयोग न कर ले, कोई किसी बेगुनाह को झूठ बोल कर फंसा न दे, कोई एजेंडा न हो’

आरोप के तुरंत बाद बंद हो रहे लोगों के काम के बारे में अरबाज कहते हैं, ‘माहौल ऐसा बन गया है कि लोग किसी के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद सीधा अपना फैसला सुना रहे हैं। इस तरह ऐक्शन लिया जा रहा है, जिससे लोगों का काम बंद हो रहा है, उनकी जिंदगी बरबाद हो रही है। दुनिया में कोई भी अपराध हो, फिर चाहे वह हत्या हो या कुछ और, सभी अपराधों की सजा निर्धारित है, सजा काट कर वह आदमी बाहर आता है और उसे अपनी नई जिंदगी फिर से शुरू करने का मौका मिलता है। इस मामले में थोड़ा सा समझदारी से काम करना होगा, यह जो सोशल बॉयकॉट है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जिस पर आरोप लगाया गया है उसे जिंदगी भर काम नहीं मिलेगा।’

Show More

Related Articles

Back to top button