Hindi

#MeToo : अब यौन शोषण में फंसे टीवी एक्टर रोहित रॉय, ये महिला बोली- मुझे किस करने की कोशिश करते थे

हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक Metoo की बयार चल पड़ी है. एक दिन भी ऐसा नहीं होता जब किसी नए सेलिब्रिटी का नाम सेक्शुअल हैरेसमेंट में सामने नहीं आता हो. Metoo में अब नाम आया है टीवी-फिल्म एक्टर रोहित रॉय का. रोहित पर एक महिला ने जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि रोहित 16 साल की उम्र से उसे परेशान किया करता था. साथ ही गंदे संदेश भी भेजा करता था.

 

महिला ने बताया रोहित रॉय ने कई बार मेरे साथ बदतमीजी की और मुझे किस करने की कोशिश की और उस वक्त उनकी पत्नी बगल वाले कमरे में हुआ करती थी. महिला ने ये सारी बातें पत्रकार के साथ साझा की हैं. महिला ने बताया कि मुझे स्कूल में नौकरी मिल रही थी लेकिन उसने मुझे अपने ऑफिस में काम करने के लिए बुलाया लेकिन अच्छा हुआ मैं कभी गई नहीं.

हालांकि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को रोहित रॉय ने सिरे से खारिज किया है। मामले में रोहित ने कहा है- मैं वह शख्स ही नहीं हूं, जिसके बारे में यह महिला बात कर रही है.. मैंने अपना अकाउंट पूरी तरह चैक किया है, मैंने कभी किसी को कोई गंदे संदेश नहीं भेजे लेकिन मैं यह जरूर जानना चाहूंगा कि वह इंसान कौन है? आपको पता चले तो मुझे भी बताएं

Show More

Related Articles

Back to top button