मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर फिल्म की मोदी के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं रखेंगे राकेश ओम प्रकाश मेहरा
भाग मिल्खा भाग और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी अपकमिंग फिल्म Mere Pyaare Prime Minister की स्पेशल स्क्रीनिंग नहीं रखेंगे. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मेहरा ने कहा कि यह आज कल एक फैशन सा बनता जा रहा है.
#MerePyarePrimeMinister , Kanhu aa raha hai leke apni arzi… #MerePyarePMTrailer out at 4pm today!
@RakeyshOmMehra @ROMPPictures @jayantilalgada @sonymusicindia #Gulzar @OmKanojiya1 @AnjaliPOfficial @NiteeshWadhwa @ShankarEhsanLoy @_PVRCinemas @UnstoppableYUVA pic.twitter.com/Pl75t9Irk4— Pen Movies (@PenMovies) February 10, 2019
जब राकेश से पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखेंगे, निर्देशक का जवाब था, “नहीं, बिलकुल भी नहीं. हमारी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है. यह फैशन बनता जा रहा है. मैं ऐसी चीजों से दूर रहना चाहूंगा.” उन्होंने कहा, “यह सब मुझे सूट नहीं करता है. लेकिन यदि वह मेरी फिल्म देखना चाहेंगे तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी.”
8 Year old Kanhu has only 1 dream for his mother Sargam. Find out this Sunday! #MerePyarePM Trailer Out on Sunday! #MerePyarePMPoster @RakeyshOmMehra @ROMPPictures @jayantilalgada @sonymusicindia #Gulzar @OmKanojiya1 @AnjaliPOfficial @ShankarEhsanLoy @_PVRCinemas @UnstoppableYUVA pic.twitter.com/TqPWSea7zQ
— Pen Movies (@PenMovies) February 8, 2019
राकेश ने कहा, “मुझे लगता है कि ये फिल्म देश के लोगों के लिए बनाई गई है और कहीं न कहीं मैं नहीं चाहता हूं कि वह सब हल्का हो जाए. वह एक बहुत ही व्यस्त शख्स हैं जो कि देश को चला रहे हैं. उनके 3 घंटे मिल पाना जो कि वह राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय फैसलों में खर्च कर सकते हैं.”
Mere Pyare PM, Agar aapki Maa ke saath aisa hota toh aapko kaisa lagta? #MerePyarePMTrailerhttps://t.co/TLIOMREjB9
@RakeyshOmMehra @PenMovies @jayantilalgada @sonymusicindia #Gulzar @OmKanojiya1 @AnjaliPOfficial @NiteeshWadhwa @ShankarEhsanLoy @_PVRCinemas @UnstoppableYUVA
— ROMP Pictures (@ROMPPictures) February 10, 2019
राकेश से पूछा गया कि क्या फिल्म इस साल होने वाले चुनावों पर किसी तरह का असर डालेगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “यह चुनावों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं डालेगी और इसे डालना भी नहीं चाहिए. फिल्म का काम चुनावों को प्रभावित करना नहीं है. मेरा काम है ऐसी फिल्में बनाना जो कि लोगों से सरोकार रखती हों.”