Hindi

सलमान खान से शादी के लिए घर से भागी थी एक लड़की, पुलिस ने पकड़ा

सलमान खान की दीवानगी उनके फैंस के सर चढ़ कर बोलती है, दर असल सलमान के फैन नहीं भक्त होते हैं. और सलमान के भक्त सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी है, 51 साल की उम्र में भी सलमान से लड़कियां आज भी शादी करना चाहती है. हाल ही में सलमान की एक और फैन उनसे शादी रचाने का सपना लिए हुए अपने घर से भाग गई थीं. हैरानी की बात ये है कि ये लड़की मानसिक रूप से बीमार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देहरादून की रहने वाली 24 साल कुसुम सिंह घर से भागकर मुंबई आ गईं. दुर्भाग्यवश कुसुम का सलमान से मिलने का सपना पूरा नहीं हो सका. कुसुम मुंबई की सड़कों पर अकेले ही बदहाल हालत में भटकती रही. जब शि‍वडी पुलिस ने कुसुम को इस हालत में देखा तो उन्होंने उससे मुंबई आने के बारे में पहुंचा. कुसुम ने पुलिस से कहा कि वह यहां सलमान खान से शादी करने के लिए आई हैं.

सलमान खान

शि‍वडी पुलिस ने बताया कि कुसुम को सलमान के घर का पता भी मालूम नहीं था लेकिन फिर भी जैसे-तैसे वे सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचने में कामयाब हुईं. कुसुम सलमान के घर के बाहर पहुंच तो गईं लेकिन गार्ड्स ने उन्हें घर के अंदर नहीं आने दिया और फिर वह मुंबई की सड़कों पर भटकने लगी.

सलमान खान

पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने कुसुम के घर का पता लेना चाहा तो वह ठी‍क से अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रही थीं. फिर पुलिस को कुसुम के पास मौजूद माबाइल फोन से उनके पिता का फोन नंबर ट्रेस करने में मदद मिली. पुलिस ने कुसुम के पिता को इस बारे में पूरी जानकारी दी और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा. कुसुम के पिता ने ही पुलिस को ये जानकारी दी कि‍ उनकी बेटी मानसिक बीमार हैं और इससे पहले भी वह कई दफा घर से भाग चुकी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button