Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा इस बार फिर लिखूंगा किताब – ‘झूठ लिखूंगा, लोग वाह-वाह करेंगे’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिलहाल नंदिता दास के निर्देशन में लेखक सआदत हसन मंटो पर बनी फिल्म “मंटो” की वजह से चर्चा में है. ये फिल्म इसी महीने 21 सितंबर को रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज से पहले नवाज ने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वो An Ordinary Life: A Memoir की वापसी के बाद एक बार फिर किताब लिखेंगे. लेकिन इस बार सब झूठ-झूठ लिखेंगे.

एक सवाल के जवाब में नवाज ने कहा, “अपनी बायोग्राफी (An Ordinary Life: A Memoir) पर विवाद के बाद उसे वापस लेने के फैसले से मैं काफी दुखी हुआ. मुझे फिक्र भी काफी थी. क्योंकि मेरी ये किताब 209 पेज की थी और सिर्फ 4 से 5 पेज मेरे रिलेशनशिप्स पर थे. मैंने अपनी किताब में नाम लिया, ये मैंने गलती की. मुझे नहीं लेना चाहिए था. मैंने इस बात को स्वीकारा और किताब वापस ले लिया.”

नवाजुद्दीन ने कहा, “इसके अलावा किताब में 204 पेज बचते हैं, जिसमें मैंने बताया कि कैसे मैं छोटे गांव से मुंबई आया. कैसे मैंने ट्रेनिंग ली. कैसे मेरे सोचने का नज़रिया बदला. मैं जिस तरह का भी एक्टर हूं अच्छा या बुरा – वो सबकुछ किताब में था. मैंने उसमें अपनी कोई महिमा नहीं लिखी थी. लेकिन फिर भी उन्हीं 4 पेज की वजह से लोगों ने न जाने क्या-क्या कह डाला?”

नवाजा ने कहा, “मैं फिर से किताब लिखूंगा और इस बार झूठ लिखूंगा. लोग खूब पढ़ेंगे भी, क्योंकि मैं पॉपुलर हूं. लोग पढ़ेंगे और वाह-वाह करेंगे, क्योंकि फेमस लोगों की किताब सब पढ़ते हैं.”

नवाज ने कहा, “किताब अंग्रेजी में थी, लेकिन उसमें लिखी हुई बातें साफ़ थी कि मैं किस तरह का इंसान था. मुझमें कितने गलत विचार थे. क्योंकि मैं एक ऐसी जगह से आया हूं जहां यही सोच थी. किताब की दूसरी बातों को ध्यान न देकर कुछ पन्नों को सनसनी बना दिया गया.”

Show More

Related Articles

Back to top button