Hindi

‘शाहरुख  ने माहिरा को तमीज सिखाई होती तो वे इंडिया के खिलाफ बयान नहीं देतीं’ पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा खान 

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ जनवरी 2017 में रिलीज हुई थी, लेकिन इससे ठीक पहले दिसंबर 2016 में माहिरा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक पाकिस्तानी चैट शो के दौरान कह रही थीं, “हमें इंडिया से इंस्पायर नहीं होना चाहिए. बिल्कुल भी नहीं. हम लोग बॉलीवुड नहीं हैं” वीडियो 2011 का था, लेकिन ‘रईस’ की रिलीज के पहले ये खूब वायरल हुआ था.

 अब पाकिस्तान की एक और एक्ट्रेस मीरा खान भी माहिरा खान से नाराज है क्यूंकि मीरा खान भी बॉलीवुड में फिर से काम करना चाहती हैं. मीरा ने इससे पहले बॉलीवुड में ‘नजर’ और ‘कसक’ जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था. लेकिन आजकल पाकिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास से उन्हें इंडिया का वीजा नहीं मिल पा रहा है. खुद मीरा ने अपना ये दर्द हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बयां किया. मीरा की मानें तो ऐसा फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के अपोजिट काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के उस बयान के कारण हो रहा है, जो वे दिसंबर 2016 में वायरल हुए एक वीडियो में इंडिया के खिलाफ देती नजर आई थीं.

 मीरा ने कहा कि इंडिया में उनकी फिल्म ‘सिमरन’ बनकर तैयार है. लेकिन वे चाहकर भी उसे रिलीज नहीं करा पा रही हैं. उनके मुताबिक, जब वे वीजा लेने इंडियन एम्बेसी जाती हैं तो उन्हें माहिरा खान का बयान याद दिलाकर खाली हाथ वापस भेज दिया जाता है. मीरा की मानें तो माहिरा को भले ही ‘रईस’ में शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट किया गया था. लेकिन वे इस काबिल नहीं हैं. क्योंकि इंडिया में काम करने के बाद जब वे पाकिस्तान लौटीं तो इंडिया के खिलाफ ही विवादित बयान देने शुरू कर दिए.

वे कहती हैं, “जब मैं इंडिया में काम कर रही थी तो कभी उसके खिलाफ गलत बयानबाजी नहीं की. हमेशा दोनों देशों की पॉजिटिव चीजों को हाईलाइट किया. लेकिन माहिरा को बोलने की तमीज ही नहीं है, वे हमेशा भारत के खिलाफ बोलती रहीं” मीरा ने इस दौरान शाहरुख खान पर निशाना साधा और कहा कि अगर उन्होंने माहिरा को मीडिया से बातचीत की तमीज सिखाई होती तो वे कभी इंडिया के खिलाफ आवाज नहीं उठातीं.

मीरा ने इस इंटरव्यू के दौरान माहिरा की ओर से इंडिया से माफी मांगी और शाहरुख खान से निवेदन किया कि वे भारत का वीजा दिलाने में उनकी मदद करें. उनका कहना है कि माहिरा के विवादित बयान की सजा पाकिस्तान के दूसरे आर्टिस्ट्स को नहीं मिलनी चाहिए वे चाहती हैं कि फिल्मों और आर्टिस्ट्स को लेकर भारत और पाकिस्तान का रिश्ता पहले जैसा हो जाए. ताकि दोनों देशों के आर्टिस्ट्स सीमा पार जाकर काम कर सकें. उन्होंने ‘सिमरन’ के डायरेक्टर नीरज से अपील की कि वे अगर इंडिया में इस फिल्म को रिलीज नहीं कर पा रहे तो उन्हें इजाजत दे दें कि वे पाकिस्तान और दूसरे देशों में इसे रिलीज कर सकें.

Related Articles

Back to top button