Hindi

फिल्मो में मयूरी कांगो का करियर हुआ फ्लॉप, अब ‘गूगल’ में करोड़ों का पैकेज लेकर बनीं इंडस्ट्री हेड

‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही…’ गाने की हीरोइन तो आपको याद ही होंगी । इस हीरोइन का नाम है मयूरी कांगो । ये फिल्म थी ‘पापा कहते हैं’ और इसमें मयूरी लीड रोल में थीं.

एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने हिन्दी सिनेमा की चुनिंदा फिल्मों में काम किया। हालांकि एक एक्ट्रेस के तौर पर वो ज्यादा मशहूर नहीं हुईं। मयूरी कांगो की फिल्मों से ज्यादा उनका एक गाना ‘घर से निकलते ही कुछ दूर चलते ही’ काफी मशहूर हुआ था। साल 2000 की शुरुआत में फिर मयूरी ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री को छोड़ दिया था और अब उन्‍होंने कॉर्पोरेट वर्ल्‍ड को जॉइन कर लिया है। बता दें कि मयूरी कांगो ने अब गूगल इंडिया में ‘इंडस्ट्री हेड एजेंसी बिजनेस’ की कमान संभाल ली है।

बता दें, मयूरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 15 साल की उम्र में कदम रख दिया था। उन्‍होंने 1995 में आई नैशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्‍म ‘नसीम’ से अपना ऐक्‍टिंग डेब्‍यू किया था। इसके बाद वो फिल्म ‘पापा कहते हैं’, ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘बादल’ और ‘पापा द ग्रेट’ में नजर आईं।

फिल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद मयूरी ने ‘थोड़ा गम थोड़ी खुशी’, ‘नरगिस’, ‘डॉलर बाबू’, ‘किट्टी पार्टी’, जैसे टीवी शोज में भी काम किया था। हालांकि यहां भी उनका करियर ज्यादा नहीं चला और उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।


मयूरी को फिल्‍मों में ऑफर्स मिल रहे थे लेकिन उन्‍होंने यह सब छोड़कर दिसंबर 2003 में एनआरआई आदित्‍य ढिल्‍लन से शादी कर ली और फिर वह यूएस में सेटल हो गईं। इसके बाद उन्‍होंने सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्‍यू यॉर्क से मार्केटिंग व फाइनैंस से एमबीए किया।

मयूरी ने न्‍यू यॉर्क बेस्‍ड डिजिटल एजेंसी 360i के साथ काम किया जहां वह असोसिएट मीडिया मैनेजर के तौर पर काम किया। उन्‍होंन 2004 से 2012 तक यूएस में काम किया। इसके बाद वह भारत लौटीं और गुरुग्राम में सेटल हो गईं जहां उनके बेटे का जन्‍म हुआ। अब वह दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु के बीच आवागमन करती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button