Hindi

समलैंगिक सुपरहीरो लॉन्च करेगा मार्वेल स्टूडियो, एंजेलिना जॉली हो सकती है फिल्म में

मार्वेल की फिल्म ‘एवेंजर्स: एंड गेम’24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मार्वेल अब तक अपनी कॉमिक्स के तमाम सुपरहीरोज को पर्दे पर उतार चुका है. वक्त के साथ चलने वाले मार्वेल फिल्म के मेकर्स का कहना है कि वे जल्द ही एक समलैंगिक सुपरहीरो मार्केट में लॉन्च करेंगे. ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ के को-डायरेक्टर जो रूसो ने कहा कि मार्वेल यूनिवर्स बहुत जल्द एलजीबीटी सुपरहीरो पेश करेगा.

https://www.instagram.com/p/Bvwe6t-hJ3Y/

 

जो से जब पूछा गया कि क्या मार्वेल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो को पेश करने का समय आ गया है तो उन्होंने बताया, “सौ फीसदी और बहुत जल्द आप ऐसा देखेंगे.” मार्वल स्टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन फीज ने हाल ही में ‘ईटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को दिए इंटरव्यू में एलजीबीटीक्यू सुपरहीरो की संभावना जताई थी, तब से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

https://www.instagram.com/p/BvesNhbFMyg/

 

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मार्वेल स्टूडियोज के ‘द इटर्नल्स’ में एंजेलिना जॉली को एक्ट्रेस के तौर पर लेने को लेकर उनसे बातचीत चल रही है. एंथनी और जो रूसो निर्देशित ‘एवेंजर्स : एंडगेम’ में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कार्लेट जोहानसन जैसे कलाकार हैं और भारत में यह 26 अप्रैल को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Show More

Related Articles

Back to top button