मरुस्थल के बीच बसे इस गांव को देखकर आप दंग रह जाएंगे, खूबसूरती ऐसी कि आप भी हैरान रह जाओगे
अगर आप भी मरुस्थल नाम सुनते ही रेट के टीले और तेज हवाओं को इमेजिन करते हो तो आज यह पोस्ट पढने के बाद आप यह इमेजिन करना छोड़ दोगे. क्योंकि आज दुनिया की अजीबोगरीब करिश्मे के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. आज हम आपको मरुस्थल की दुनिया में छुपा हुआ एक ऐसा करिश्मा अपको दिखाने जा रहा हूँ जिसे देखकर आप कहोगे की आपने यह सब पहले क्यों नहीं देखा.
96 लोगों ने बसाया ऐसा गाँव – यह तस्वीर जो आप देख रहे हो यह मरुस्थल में छुपा एक छोटा सा गाँव है. इस गाँव में सिर्फ 96 लोग रहते हैं. पर इस गाँव की खूबसूरती विश्वभर में चर्चित है. आप खुद देख सकते हो की यह कितना खुबसुरत नजारा है.
लाखों पर्यटक आते है यहाँ – रेत के टीलों में बसा यह गाँव देखने के लिए लाखों पर्यटक हर साल में यहाँ आते है. इस छोटे से गांव की खूबसूरती देखने के लिए दूर दूर से लोग यहाँ आते है. यहाँ हमेशा मेला लगा रहता है. इस गाँव ने अपनी सुंदरता की वजह से कमाई करने का तरीका निकाला है.
झील ने बना दिया है खुबसुरत – इस गाँव की खूबसूरती को चार चाँद इस गाँव के बिच में बनी इस झील ने लगा दिए है. कहा जाता है की यह गाँव अपनी खूबसूरती से बहुत ज्यादा पहचान जाता है और उससे भी ज्यादा चर्चा इस गाँव की झील का होता है.
ऐसा होता है रात का नजारा – इस गाँव को अगर रात में देखा जाए तो यह कुछ इस तरह नजर आता है. इस गाँव की सुन्दरता और बढ़ जाती है जब यहाँ रात होती है. कहा जाता है की यहाँ हनीमून मनाने के लिए भी लाखों लोग आते है.