Hindi

इस रैली को देखकर आप कह सकते हैं, बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ही होंगे !

दाढ़ी का शौंक मनवीर को ही नहीं इनके पुरे परिवार को है – मनवीर को आप दाढ़ी में देखते हो इनका लुक दाढ़ी में बहुत ही अच्छा लगता हैं। ऐसे में माना जा रहा था की मनवीर को ही दाढ़ी का शौंक है पर जब रैली में उनके भाई और परिवार वालों को देखा तो पता चला की इनके परिवार के सभी लोग दाढ़ी के शौकीन हैं।

मनवीर के दोस्तों ने निकाली विशाल रैली – अभी तक बिग बॉस के अच्छे और विजेता बनने के चांस वाले मनवीर गुर्जर के दोस्तों ने उनके लिए एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन किया हैं। हम इस रैली का आयोजन इस विडियो में देख सकते हैं क्योकि जैसे गाड़ियों की कतार नहीं खत्म हो रही हैं। वैसे ही लगता जा रहा है की मनवीर ही बिग बॉस 10 के विजेता रहेंगे।

एक और विडियो – पहला विडियो आपने देखा होगा की उसमे सिर्फ गाड़ियाँ ही दिखी होगी, पर इस विडियो को देखने के बाद आप कहोगे की ‘बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ही रहेंगे’ इस बात में कोई शक नहीं हैं क्योंकि अब तक के सबसे बेहतरीन प्रतिभाग मनवीर गुर्जर ही रहे हैं। देखिये यह विडियो।

Previous page 1 2
Show More

Related Articles

Back to top button