Hindi

इस रैली को देखकर आप कह सकते हैं, बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर ही होंगे !

बिग बॉस 10: हर तरफ बिग बॉस 10 की चर्चा हो रही है। सब सोच रहे हैं की आखिर बिग बॉस 10 सीजन के विजेता कौन बनेगा। इस सवाल का जबाव हम तो नहीं पर यह रैली जरुर दे सकती हैं। हाल ही में मनवीर गुर्जर के सप्पोर्ट में बहुत ही जोरदार रैली निकाली गई हैं। इस रैली में मनवीर के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। जिस तरह रैली हो रही है ऐसा लगता है की मनवीर को विजेता बनने से कोई रोक नहीं सकता है। बिग बॉस के विजेता मनवीर ! हो सकते हैं। आइये जानते है मनवीर को विजेता बनाने के लिए उनके फेन कैसा कैसा काम कर रहे हैं।

नोएडा के रहने वाले हैं – नोएडा के रहने वाले मनवीर गुर्जर बहुत बड़े परिवार से बिलोंग करते हैं। इनके परिवार में 49 लोग है और शायद यही इनके विजेता बनने का कारण बनेगे। मनवीर को विजेता बनाने के लिए मनवीर के लिए उसका पूरा परिवार भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और साथ ही लोगों से वोट मांगे जा रहे हैं। परिवार की एकता के कारण ही मनवीर बिग बॉस 10 के विजेता बन सकते हैं।

सिर्फ डेरी ही है कमाई का साधन – मनवीर के घर में कमाई का साधन सिर्फ एक है। मनवीर डेरी का काम करते हैं। इनके घर की डेरी से ही घर का गुजारा होता है। पर आज मनवीर के दोस्तों ने और उनके फैन ने जो रैली आज निकाली है उसे देखकर लगता हैं की अब मनवीर गुर्जर की जिंदगी बदलने वाली हैं।

1 2Next page
Show More

Related Articles

Back to top button