Hindi

BIG BOSS10 : विजेता मनवीर गुर्जर 5 साल की बेटी के पिता है! यह रहा सबूत

बिग बॉस 10: पिछले तीन महीनो में सबसे ज्यादा इसी शो की चर्चा हुई है। इस शो के विजेता बने गांव का छोरा मनवीर गुर्जर। मनवीर गुर्जर ने इस घर में अनेक बातें शेयर की पर अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज छुपा के रखा। जी हाँ हाल ही में मनवीर गुर्जर की शादी की तस्वीरें एक न्यूज़ साईट पर शेयर की गई। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया है की मनवीर की शादी ही नहीं उनकी 5 साल की बेटी भी है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो मनवीर के घर वाले ही बता सकते हैं। पर सवाल यह है की मनवीर गुर्जर ने अपनी जिंदगी का बड़ा राज सभी से छुपा के क्यों रखा। आपको भी यह जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने अपने ख़ास मित्र मनु पंजाबी को भी इस बात की भनक तक नहीं लगने दी।

5 साल की बेटी के पिता है मनवीर – एक साईट के मुताबिक मनवीर गुर्जर की शादी भी हो चुकी है और उनके 5 साल की बेटी भी है। गौरतलब है की मनवीर ने इस घर में अपनी शादी की कोई भी बात शेयर नहीं की, यहाँ तक की इस घर में उन्होंने अपनी जिंदगी के अनेक राज खोले थे। खैर इस शो के विजेता बनने के बाद मनवीर गुर्जर ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है।

कहा था की लड़की वाले उन्हें देखने आये थे – मनवीर ने घर के अंदर बताया था की घर के अंदर आने से पहले उन्हें लड़की वाले देखने आये थे। पर उनके मना करने पर वो भाग गये थे। ऐसे में उन्होंने बताया की उनके पिता भी उनसे नाराज हो गये थे। यह बात सभी के लिए हैरान करने वाली है। आप देख सकते हो की इन तस्वीरों में भी मनवीर ही नजर आ रहे है।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button