Hindi

 इस फिल्म के रिलीज से पहले ही मनोज बाजपेयी को मिल चूका है बेस्ट एक्टर का अवार्ड

अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जितने वाले  मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘गली गुलीयां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ये फिल्म दिल्ली की तंग गलियों पर आधारित है. बता दें अभिनेता मनोज को इस फिल्म के लिए मेलबर्न (आईएफएफएम) 2018 के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

 

मनोज बाजपेयी ने गुरुवार को ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”यह लीजिये प्रस्तुत है पहली छवी गली गुलीयां की. प्रदर्शन शुरू होगा 7 सितमबर से. कल निकलेगी पहली झलकी मेरे दोस्त और सह कलाकार जॉन अब्राहम के द्वारा सुबह 11 बजे.दिल थाम कर रखे.’

आपको बता दे की आज इस  फिल्म का ट्रेलर जॉन अब्राहम  ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पर रिलीज किया.

 

वहीं फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में मनोज ने कहा, ‘गली गुलीयां’ में मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित इसके कंटेंट ने किया, जो रंगीन तस्वीर के दूसरे ‘क्लॉस्ट्रोफोबिक’ पक्ष को देखता है कि कई फिल्में अतीत में पुरानी दिल्ली के सामने प्रेजेंट हुई हैं.”

Show More

Related Articles

Back to top button