‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर बढ़ गया विवाद, अनुपम खेर समेत 14 पर केस दर्ज
अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर आधारित है। ट्रेलर आने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने फिल्म का विरोध किया है। अब इस मामले में मुजफ्फरपुर की कोर्ट में अनुपम खेर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1080707599761268736
याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने आरोप लगाया है कि फिल्म के जरिए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान किया गया है। यही नहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेयी, लालू प्रसाद यादव और मायावती का भी अपमान किया गया है। जिसके बाद सुधीर ओझा ने अनुपम खेर, अक्षय खन्ना, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1080076863010091009
दूसरी ओर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर को कई घंटे यूट्यूब से गायब कर दिया गया। अनुपम खेल ने ट्वीट किया कि ‘डियर यूट्यूब, मुझे कईयों ने फोन और मैसेज किया कि देश के कई जगहों पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर सर्च करने पर कुछ दिख नहीं रहा है या फिर ट्रेलर 50वें स्थान पर है. हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे हैं। हमारी मदद करें।’ यूट्यूब पर अभी तक ट्रेलर को करीब 4 करोड़ लोगों ने देख लिया है.
Know the inside of the PM v/s The Party. Watch the trailer now https://t.co/aOtTlO0768. Coming to cinemas on January 11. pic.twitter.com/ndfrqb3xb2
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) January 2, 2019
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर आने वाले 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है।