Manikarnika Box Office Collection Day 10: कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ का जलवा कायम, जानिए दूसरे हफ्ते की कमाई
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन जारी है और फिल्म ने दूसरे शनिवार भी अच्छा कारोबार किया है. कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले 9 दिन में 69.90 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है
#Manikarnika biz at a glance…
Week 1: ₹ 61.15 cr
Weekend 2: ₹ 15.50 cr
Total: ₹ 76.65 cr
India biz.#Manikarnika benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 10— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर एकाउंट पर जारी की है. तरण आदर्श ने लिखा है: ‘मणिकर्णिका ने दूसरे शनिवार को फिर रफ्तार पकड़ी…आठवें दिन की अपेक्षा नौवें दिन 50 फीसदी का उछाल देखने को मिला. 10वें दिन फिल्म 75 करोड़ रु. क्रॉस कर दी है . दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 5.25 करोड़ रुपये कमाए. और रविवार को 6.75 का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने भारत में 76.65 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है.’
#Manikarnika crosses ₹ 75 cr… Saw a positive turnaround on [second] Sat and Sun… Biz on weekdays will give an idea of its *lifetime biz*… [Week 2] Fri 3.50 cr, Sat 5.25 cr, Sun 6.75 cr. Total: ₹ 76.65 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ को बॉक्स ऑफिस से अच्छी खबर मिल रही है, और उधर कंगना रनौत ने बतौर डायरेक्टर भी अपनी पहचान कायम कर ली है. कंगना रनौत की ‘मणिकर्णका’ विदेश में भी अच्छा बिजनेस कर रही है.
https://twitter.com/ManikarnikaFilm/status/1090963568449806336
‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी ‘ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जाता है. मीडिया रिपोर्टों में यह बात भी आई है कि फिल्म के सैटेलाइट राइट्स लगभग 30 करोड़ रुपये में बिके हैं.