Hindi

‘दिल से’ ‘गुरु’ के इस डायरेक्टर को आया धमकी भरा कॉल, बोले- ‘फिल्म से डायलॉग हटा दो नहीं तो बम से उड़ा देंगे’

मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है कि अगर वह अपनी नई फिल्म ‘चेक्का चिवंथा वाणम’ के कुछ संवाद नहीं हटाएंगे तो उनके परिसर को बम से उड़ा दिया जाएगा। बता दें बीते शुक्रवार को ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। ये मणिरत्नम की हाल में आई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।

 

खबरों की मानें तो पुलिस इस समय यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मणिरत्नम के ऑफिस में यह कॉल आया कहां से आया था। मणिरत्नम ने इस मामले में एफआईआर कराई है और कानून से मदद मांगी है.

बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को मणिरत्नम की इस पॉलिटिकल ड्रामा के डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं। ऐसे में उन्हें कॉल करके धमकी दी जा रही है।फिल्म को रिलीज हुए अभी 5 दिन ही हुए हैं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में एसटीआर, अरुण विजय, ज्योतिका, विजय सेथुपथी, अरविंद समी, अदिति राव हैदरी, प्रकाश राज और जयसुधा जैसे कलाकार हैं.

बता दें पिछले महीने ही मणिरत्नम के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साल 2004 में फिल्म ‘युवा’ बनाने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद साल 2009 और 2015 में भी उन्हें सीने में दर्द की शिकयत हुई थी हालांकि इलाज के बाद वे ठीक हो गए।

Show More

Related Articles

Back to top button