Hindi

तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आईं केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, कहा ‘नाना पाटेकर पार्ट कार्यवाही हो’

तनुश्री दत्ता द्वारा दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के कारण मचे विवाद के बीच महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को ‘‘मी टू इंडिया’’ अभियान चलाने का समर्थन किया ताकि महिलाओं को शिकायतें लेकर सामने आने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

हॉलीवुड में ‘‘मी टू मूवमेंट ’’ अभियान चलाया गया था जिसके कारण कई महिलाओं ने उन यौन उत्पीड़नों का उल्लेख किया जिसका उन्हें सामना करना पड़ा था. कई लोगों का कहना है कि दत्ता ने पाटेकर पर जो आरोप लगाया है, उसके कारण बॉलीवुड में भी यह अभियान चल सकता है.

दत्ता ने 2008 में ‘हार्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर अनुचित ढंग से व्यवहार करने का पाटेकर पर आरोप लगाया था. जब दत्ता के आरोप के बारे में मेनका से पूछ गया तो उन्होंने कहा कि उत्पीड़न किसी भी प्रकार का हो, उसे सहन नहीं किया जाएगा. मेनका ने टीवी चैनलों से कहा, ‘‘हमें ‘मी टू इंडिया’ जैसा अभियान चलाना चाहिए जिसमें यदि किसी महिला के साथ कभी उत्पीड़न हुआ हो, वह हमें लिखे और हमें उसकी जांच करनी चाहिए.’’

यह पूछे जाने पर कि लोग दत्ता से सवाल कर रहे हैं कि उसने मामले का खुलासा करने में इतना विलंब क्यों किया, मेनका ने कहा कि लोगों ने यह सवाल उस पीड़िता से भी किया था जिसने पहली बार हालीवुड निर्देशक हार्वे वेनस्टेन के खिलाफ मुंह खोला था. इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीड़िता कब सामने आती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘किन्तु मैं यह जानती हूं कि जब आपके शरीर का उत्पीड़न किया जाता है तो आप उसे सदैव याद रखते हैं. यदि किसी भी तरह यौन उत्पीड़न होता है तो उसकी एसएचई बाक्स के जरिये शिकायत की जा सकती है. हम कार्रवाई करेंगे.’’

Show More

Related Articles

Back to top button