Bigg BossHindi

न्‍यूड फोटो के बाद अब इस एक्ट्रेस ने पोस्‍ट किया ऐसा Video, जिसको देख लोगों ने कर दिया है ट्रोल

हाल ही में अपने एक न्‍यूड फोटो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर हंगामा मचाने वाली मॉडल और एक्‍ट्रेस मंदाना करीमी के एक और वीडियो ने उन्‍हें लोगों की आलोचना का शिकार बना दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bj2DcbsFm_P/?taken-by=mandanakarimi

एक क्‍लब में अपनी दोस्‍तों के साथ नाचती मंदाना के अंदाज को देखकर कई लोगों ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/BlQnU-tlb60/?taken-by=mandanakarimi

 

दरअसल इस वीडियो में मंदाना करीमी ब्‍लैक टॉफ और हॉट-शॉर्ट में नजर आ रही हैं. मंदाना यहां हाथ में सिगरेट लिए नाचती दिख रही हैं. मंदाना के इस अंदाज पर कई लोगों ने उन्‍हें ट्रोल किया है. कई यूजर्स ने मंदाना को स्‍मोकिंग करने के लिए खरी-खोटी सुनाई है.

एक यूजर ने उन्‍हें ट्रोल करते हुए लिखा है, ‘…और तुम जैसे को कोई अपना आइडल मानता है..’.  कुछ लोगों ने लड़की होकर स्‍मोकिंग करने पर भी उन्‍हें ट्रोल किया है. लेकिन दूसरी तरफ कई लोगों ने मंदाना को इस तरह ट्रोल करने वालों को लताड़ा भी है. एक यूजर ने लिखा, ‘क्‍यों हमेशा एक महिला का ही आंकलन किया जाता है. अगर एक लड़का सिगरेट पी सकता है तो लड़की क्‍यों नहीं??’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप उन्‍हें क्‍यों समझा रहे हैं कि क्‍या करना है. वह एक व्‍यस्‍क हैं और वह जानती हैं कि क्‍या कर रही हैं.’

आपको बता दें कि मंदाना करीमी ‘बिग बॉस’ के सीनज 9 में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही वह ‘रॉय’, ‘भाग जॉनी’, ‘क्‍या कूल हैं हम 3’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है.

https://www.instagram.com/p/Bj91nybF0LM/?taken-by=mandanakarimi

 

इन दिनों वह सिंगल हैं और कुछ समय पहले अपने पति गौरव गुप्‍ता के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के लिए सुर्खियों में आई थीं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button