Hindi

मंच पर रो पड़े बोनी, भाई-बेटे ने संभाला, IIFA का सबसे इमोशनल पल

बैंकॉक में आयोजित हुए आईफा अवार्ड 2018 कई मामले में बहुत ही अधिक खास रहा। बॉलीवुड की सदाबहार डिवा रेखा ने अपने शानदार मुजरा से हर किसी का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी तरफ रणबीर, बॉबी,अर्जुन की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस में आईफा अवार्ड के नाइट में चार चांद लगाने का काम किया। लेकिन इन सब मस्ती भरे पलों के बीच एक ऐसा पल आ पड़ा जब वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। वो पल आईफा अवार्ड के दौरान सबसे अधिक इमोशनल वाला पल था, जब बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म “मॉम” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड का ऐलान हुआ।मंच पर रो पड़े बोनीश्रीदेवी के इस अवॉर्ड को उनके पति बोनी कपूर मंच पर लेने पहुंचे। इस दौरान श्रीदेवी को याद कर बोनी कपूर काफी भावुक हो गए। वहां मौजूद अर्जुन कपूर ने जब अपने पिता को इस तरह रोते देखा तो तुरंत ही स्टेज पर पहुंच गए और बोनी को सहारा दिया।
मंच पर रो पड़े बोनीअर्जुन कपूर के साथ अनिल कपूर भी स्टेज पर आए और बोनी कपूर को दिलासा दिलाया। इस दौरान जाने-माने राजनेता अमर सिंह भी स्टेज पर मौजूद थे। आईफा नाइट के दौरान ये पल सबसे अधिक भावुक करने वाला था।मंच पर रो पड़े बोनीबोनी कपूर ने खुद को संभालने की पूरी कोशिश की। पत्नी को इतना सम्मान मिलना उनके लिए बहुत ही अधिक खुश करने वाला पल था। एक तरफ इतनी खुशी थी तो दूसरी तरफ दिल में श्रीदेवी के साथ ना होने का गम। बोनी कपूर स्टेज पर इतने अधिक भावुक हो गए कि उनके आंसू रोके नहीं रुक रहे थे।मंच पर रो पड़े बोनीभावुक बोनी कपूर ने भाई अनिल कपूर को गले लगाया। ऐसे में पीछे खड़े अर्जुन कपूर ने जब पिता को इस तरह भावुक होते देखा तो अर्जुन भी काफी इमोशनल हो गए।मंच पर रो पड़े बोनीगौरतलब है कि अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म “मॉम” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी और जहान्वी कपूर के साथ बोनी कपूर ने लिया था। तब भी बोनी कपूर श्रीदेवी को याद कर काफी भावुक हो गए थे।मंच पर रो पड़े बोनीश्रीदेवी की मौत के कई महीने गुजर चुके हैं लेकिन आज तक उनका परिवार इस सदमे से बाहर नहीं आ पाया है। बोनी कपूर को हर पल श्रीदेवी की याद सताती है। श्रीदेवी के बिना उनकी जिंदगी अधूरी सी हो गई है।मंच पर रो पड़े बोनीमंच पर मौजूद अनिल कपूर ने जब भाई की आंखों में इस तरह आंसू छलकते देखा तो उनकी आंखें भी नम हो गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker