Hindi

मनचले ने सिंगर से मांगी न्यूड तस्वीर, तो स्क्रीनशॉट के साथ मिला ऐसा करारा जवाब!

सोशल मीडिया पर जितनी आसानी से हम अपने फेवरेट स्टार्स से सीधे बात कर लेते हैं यह हमारे लिए जितना सुखद है उतना ही सेलेब्रिटीज़ के लिए बहुत ही मुसीबत है. क्योंकि जहां उनके फैंस उनसे बात करते हैं वहीं कुछ मनचले और जाहिल लोगों से भी पड़ जाता है. हाल ही में एक सिंगर के साथ भी ऐसा ही हुआ.

 

जब एक शख्स ने सोशल मीडिया पर फेमस सिंगर चिनमयी श्रीपदा से ‘न्यूड तस्वीरें’ भेजने को कहा. इस पर चुप रहने की जगह सिंगर ने करारा जवाब दिया देकर एक बेहतरीन उदाहरण लोगों के सामने पेश किया है. इस जवाब को देखने के बा बहुत से लोगों को ऐसी हरकत न करने की सीख मिल जायेगी.

https://twitter.com/Chinmayi/status/1130732241661751302

 

चिनमयी ने बड़ी होशियारी के साथ न्यूड लिपस्टिक के कुछ शेड्स भेजते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड.’ अब इस जवाब को देखते हुए असर यह हुआ कि वह शख्स अपना अकाउंट ही डिलीट करके ट्विटर से गायब हो गया.

Show More

Related Articles

Back to top button