Hindi

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की इंगेजमेंट रिंग की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

बॉलीवुड हमेशा से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता आ रहा है, कभी शानदार फिल्म के कारण तो कभी ऐसे गॉसिप के कारण जिन्हें जानने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं. बॉलीवुड में इंगेजमेंट से लेकर शादी सब चर्चित रहता है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है की बॉलीवुड में किस अभिनेत्री ने सबसे महंगी इंगेजमेंट रिंग पहनी थी. तो आज इस पोस्ट में हम उन अभिनेत्रियों के बारें में बताने वाले हैं जिन्होंने आज तक की सबसे महंगी इंगेजमेंट रिंग पहनी है.

ऐश्वर्या राय बच्चन – ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहु है, तो साफ है की सबसे उपर इन्ही का नाम रहने वाला है.ऐश्वर्या की इंगेजमेंट सबसे ज्यादा रोमांचक रही है, और उससे भी ज्यादा रोमांचक रही है ऐश्वर्या की इंगेजमेंट रिंग. इन्होने अपनी इंगेजमेंट के वक्त 53 कैरेट डायमंड की रिंग पहनी थी. यह रिंग अभिषेक ने ऐश्वर्या को गिफ्ट की थी. यह आज तक की सबसे महंगी रिंग थी.

शिल्पा शेट्टी  – हमेशा जवां नजर आने वाली शिल्पा ने अपनी इंगेजमेंट के वक्त 3 करोड़ रूपए की रिंग पहनी थी. यह रिंग राज कुंद्रा ने स्पेशल शिल्पा के लिए बनवाई थी.

करीना कपूर खान – नवाब खानदान की बहु बनने वाली करीना कपूर खान की इंगेजमेंट रिंग बहुत ख़ास थी. 7 कैरेट सोलिटेयर से बनी हुई थी, यह रिंग करीना के हाथ में बहुत ही खुबसुरत लग रही थी. इस रिंग को सैफ ने स्पेशल करीना के लिए बनवाई थी.

लारा दत्ता – लारा दत्ता ने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की है. महेश ने लारा को न्युयोर्क में एक कैंडल लाइट डिनर के वक्त प्रपोज किया था. लारा को उस वक्त महेश ने एक रिंग गिफ्ट की थी जिसकी कीमत बहुत महंगी थी.

असिन – असिन जिनकी शादी अक्षय कुमार की वजह से हुई थी. हुआ ऐसा की अक्षय ने एक पार्टी में असिन और राहुल शर्मा को मिलवाया था, उसके बाद राहुल और असिन की नजदीकियां बढ़ गई और एक दिन ऐसा आया की दोनों ने इंगेजमेंट कर ली. ऐसे में राहुल ने अपनी होने वाली पत्नी के लिए 20 कैरेट सोलिटेयर रिंग दी जिसकी कीमत 6 करोड़ रूपए थी.

जेनेलिया डिसूजा – रितेश और जेनेलिया का रिश्ता बहुत अनोखा है. दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड में बहुत माना जाता है. आपको शायद पता नहीं होगा की रितेश ने जेनेलिया को इंगेजमेंट के वक्त मैग्निफिकेट स्टोन रिंग पहनाई थी.

ईशा देओल – धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल के पति भात तख्तानी ने उन्हें करोड़ों रुपये की रिंग पहनाई थी.

रानी मुखर्जी – रानी ने बॉलीवुड को बहुत कुछ दिया है. इनकी एक्टिंग और इनकी आवाज के लाखों लोग फैन है. रानी की शादी आदित्य चोपड़ा के साथ हुई दोनों एक दुसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे. रानी को आदित्य ने बहुत महंगी रिंग गिफ्ट की थी. रिंग की कीमत क्या था इस बात का खुलासा आज तक नहीं हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button