Hindi

परदेस मूवी की महिमा चौधरी को आप अब पहचान नहीं पाओगे..

महिमा चौधरी एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल है इनका जन्म 13 सितम्बर 1973 को दार्जीलिंग के वेस्ट बंगाल में हुआ था इन्होने अपना डेब्यू परदेस फिल्म में 1997 में करा था इन्होने कई सारे टीवी एड्स भी करे हैं वो भी बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ इन्होने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राइ जैसे बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के साथ भी काम करा है |

महिमा चौधरी काफी टाइम से मीडिया से दूर हैं और तो और महिमा चौधरी किसी बॉलीवुड इवेंट में भी नज़र आती है मगर हालही में महिमा चौधरी को एक इवेंट में स्पॉट करा गया जो की आजकल बहुत चर्चे में है|

1. महिमा चौधरी इवेंट में धीरज शर्मा से बात करते हुए

 

2. महिमा चौधरी और धीरज शर्मा साथ में

ये हाल ही के इवेंट की देर रात की पिक है जिसमे महिमा चौधरी सेलिब्रिटीज के मैनेजर धीरज शर्मा के साथ नज़र आयी ये दोनों एक इवेंट में बहुत साल बाद साथ में नज़र आये |

3. दोनों हैं काफी अच्छे दोस्त

 

4. लेट नाईट पार्टी में एन्जॉय करते हुए

ये पिक्स एक लेट नाईट पार्टी की हैं जो की महिमा ने ट्विटर में ट्वीट करी हैं और कैप्शन दिया है

अगर आपको हमारा यह पोस्ट भी पसंद आया तो कृपया कमेंट और शेयर करना न भूलें |

Show More

Related Articles

Back to top button