Hindi

सुपरस्टार महेश बाबू का दिल आ गया इस क्रिकेटर की पत्नी पर,  करना चाहते है साथ में काम

महेश बाबु साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम है इन्हें साउथ का शाहरुख़ खान भी कहा जाता है.महेश बाबू आज साउथ के टॉप स्टार है वो जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही बड़े सुपर स्टार है.

महेश बाबू को अब तक 28 अवार्ड मिल चुके हैं लेकिन महेश बाबू का दिल अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पर आ गया है.

अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बहुत खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस है. और अब महेश बाबु भी इनके साथ काम करने के इच्छुक है.

एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया की उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन है तो उन्होंने कहा की मुझे अनुष्का बहुत पसंद है और में उनकी एक्टिंग फैन हूँ जिस तरह वो अपने रोल को निभाती है वो बहुत खूबसूरत है और इस लिए में उनका फैन हूँ. महेश ने आगे कहा की अगर उन्हें अनुष्का के साथ काम करने के मौका मिल तो वो खुद को काफी लकी समझेंगे.

महेश की की आने वाली फिल्म का नाम भारत अने नेनु है जो की राजनीति पर आधारित है इस फिल्म में महेश के साथ किअरा अडवाणी भी नजर आने वाली है। गौरतलब है की महेश 42 साल के हो चुके है. लेकिन वे अब भी बेहद हैण्डसम नजर आते है. इन्हें देखकर इनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है.

Show More

Related Articles

Back to top button