किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र सरकार सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के ट्वीट जांच कराएगी
किसान आंदोलन को लेकर विराट कोहली, लता मंगेश्कर सहिद देश की बड़ी हस्तियों ने एक ही दिन बहुत सारे ट्वीट किए. अब महाराष्ट्र सरकार ये जांच कराने जा रही है कि कही ये मोदी सरकार के दबाव में आकर तो नहीं किया गया.
#WATCH | There was series of tweets after MEA's response to Rihanna's tweet. If a person opines on their own, it's fine but there's scope of suspicion that BJP could be behind this…Spoke to HM Deshmukh. He has given orders to Intelligence dept to probe: Congress' Sachin Sawant pic.twitter.com/kutYYJjxqG
— ANI (@ANI) February 8, 2021
आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना ने जब एक ट्वीट किया तो उसके बाद हर तरफ उस बवाल मचा. एक दिन बाद ही विदेश मंत्रालय ने उसे लेकर नसीहत जारी की कि विदेशी हस्तियों को सोच समझकर बोलना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी किया. विदेश मंत्रालय के उसी ट्वीट को लेकर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी सहित कई बड़ी हस्तियों ने भी ट्वीट किया और देश का बचाव किया. अब महाराष्ट्र सरकार इस बात की जांच कराने जा रही है कि क्या ये ट्वीट इन हस्तियों ने मोदी सरकार के दबाव में आकर किया?
महाराष्ट्र सरकार द्वारा भारत रत्न प्राप्त नागरिकों के ट्वीट की जाँच की जाएगी। आख़िर हमारे देश के श्रेष्ठ नागरिक ने क्या कर दिया! ये सरकार करना क्या चाहती है? देश के हित में आवाज़ उठाना सवाल और जाँच के दायरे में कैसे आ गया आख़िर? क्या ये चीन और पाकिस्तान के समर्थक हैं?
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) February 8, 2021
महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ”रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किया हैं उसमें पैटर्न हैं.. कई शब्द कॉमन हैं. खासकर, सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं. इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खडे कर रहा हैं. इसलिए हम इसकी जांच की जाएगी. राज्य इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच करेगा.’
महाराष्ट्र सरकार ने फैसला लिया है कि वे @sachin_rt @mangeshkarlata @akshaykumar @SunielVShetty इनके देश की एकता अखंड रखते हुए सारे विश्वको भारत की एकता का परिचय दे, इस ट्वीट की जांच करेगी , कॉंग्रेस दल हमारे देश को बदनाम करने वालो का समर्थक और प्रवक्ता बन चुका है ? पर अब लता दीदी
— Ram Kadam (@ramkadam) February 8, 2021
ये आदेश महाराष्ट्र सरकार ने कांग्रेस की शिकायत के बाद दिए हैं. कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ने आज गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मीटिंग की और ये मुद्दा उठाया-
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
– रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द कॉमन हैं… जैसे Amicable
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
– सुनिल शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई बीजेपी नेता हितेश जैन को टैग किया था
– सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं
– इन सभी ट्वीट का टायमिंग और पैटर्न देखकर लग रहा हैं की बीजेपी सरकार के दवाब में इन सितारों ने ट्वीट किए होंगे
-महाराष्ट्र पुलिस इन सितारों को बुलाये और इनका बयान दर्ज कर पता लगायें की क्या ये सितारें दबाव में हैं या नहीं
कॉग्रेस की शिकायत के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच के आदेश दिए हैं.