Hindi

सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद अब माधुरी दीक्षित ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार

अगले महीने लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. देश को अपना नया प्रधानमंत्री मिल जायेगा. ऐसे में कई जानेमाने सेलेब्स ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. कुछ BJP पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो कुछ कांग्रेस. हाल ही में खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित भी पॉलिटिक्स में कदम रखने वाली हैं लेकिन अब एक्ट्रेस नेइन बातों का खंडन कर दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bv_Z3KHHkH8/

 

माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हैं. खबरें आई थीं कि माधुरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ी नहीं हैं. माधुरी ने आईएएनएस को बताया, “यह केवल अफवाह है. मैं किसी राजनीतिक दल के लिए चुनाव नहीं लड़ रही हूं. मैंने इस मसले पर पहले ही अपना इरादा साफ कर दिया है.”

https://www.instagram.com/p/Bv67lgyHMD-/

 

माधुरी ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अभिनय के क्षेत्र से हम तीन लोग हैं जिन के बारे में अफवाह फैलाई गई थी और मैंने इस मुद्दे पर पहले ही अपने विचार स्पष्ट कर दिए थे.”

Related Articles

Back to top button