क्या माधुरी दीक्षित बीजेपी की तरफ से लड़ने जा रही 2019 का लोकसभा चुनाव, जाने सच्चाई ?
कुछ समय पहले खबर आ रही थी की माधुरी दीक्षित बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़क सकती है, पिछले दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने माधुरी के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी, तब से ये कयास लागए जा रहे थे की माधुरी को बीजेपी पुणे या कोल्हापुर से टिकिट दे सकती है.
मगर अब माधुरी दीक्षित ने उन सभी खबरों को खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. एक रपट में दावा किया गया था कि पुणे लोकसभा सीट के लिए माधुरी का नाम तय हो गया है, लेकिन माधुरी दीक्षित ने इन सभी खबरों का खंडन किया है.
माधुरी दीक्षित ने आईएएनएस से कहा, “ये खबरें झूठी और काल्पनिक हैं.”माधुरी ने वर्ष 1984 में फिल्म ‘अबोध’ के साथ भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था.
उन्होंने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘दिल’, ‘बेटा’, ‘हम आपके हैं कौन..!’, ‘अंजाम’, ‘मृत्युदंड’, ‘पुकार’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं.