बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल का का धमाल जारी है, जाने अब तक की कुल कमाई
माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अजय देवगन स्टारर फिल्म टोटल धमाल बॉक्स पर जबरदस्त कमाल कर रही है. 22 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने दूसरे हफ्ते में सोमवार तक 123 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की शानदार कमाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द भारत में 150 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. दर्शकों को फिल्म में अरशद वारसी और रितेश देशमुख जैसे कलाकार की कॉमेडी खूब पसंद आ रही है.
#TotalDhamaal shows excellent hold on [second] Mon… Partial holiday [#Mahashivratri] helps it surpass [second] Fri biz… Will cross ₹ 125 cr today… Eyes ₹ 150 cr… [Week 2] Fri 4.75 cr, Sat 7.02 cr, Sun 11.45 cr, Mon 6.03 cr. Total: ₹ 123.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़ और सोमवार को 6.03 करोड़ की कमाई की. टोटल धमाल की कमाई ने माधुरी दीक्षित के करियर में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
#TotalDhamaal nears $ 5.5 mn in international arena… An impressive number, since the genre, generally, meets with extreme reactions #Overseas… Total after Wknd 2: $ 5.41 mn [₹ 38.38 cr]…
USA+Canada: $ 1.74 mn
UAE+GCC: $ 1.64 mn
UK: $ 555k
Australia: $ 428k
RoW: $ 1.01 mn— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
ये माधुरी दीक्षित के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. टोटल धमाल, अजय देवगन के करियर की 9वीं ऐसी फिल्म साबित हुई है जिसकी कमाई 100 करोड़ से ज्यादा हुई है. टोटल धमाल के बाद कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की फिल्म लुका-छुपी और सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया रिलीज हुई है.